Live In Partner से फेरे लेने की बारी आई तो ले ली जान; शादी के दिन ब्यूटी पार्लर के बहाने बुलाया, Picnic Spot पर ले गया और फिर…
- 4 मई को होनी थी लखनऊ की 22 वर्षीय कोमल की शादी, कुछ घंटे पहले ब्यूटी पार्लर जाने की कहकर निकली और नहीं लौटी
- गुमशुदगी की शिकायत को पुलिस ने नहीं लिया गंभीरता से, 4 दिन बाद सोशल मीडिया पोस्ट को देखकर आई हरकत में
- कॉल डिटेल खंगालने के बाद रायबरेली निवासी मंगेतर राहुल को किया गया गिरफ्तार, बोला-नहीं करना चाहता था शादी
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक बेहद पेचीदा मामला सामने आया है। यहां शादी के दिन खुद दूल्हे ने ही दुल्हन की जान ले ली। पता चला है कि दोनों कई साल से गैरसामाजिक रिश्ते (Live In Relationship) में थे। बात शादी की तैयारियों तक और फिर फेरे लेने के इंतजार तक भी पहुंच गई, लेकिन ऐन वक्त पर वह अपनी सहवासिनी (Female Live In Partner) को एक पिकनिक स्पॉट पर घुमाने ले गया। फिर वहां उसी के दुपट्टे से उसका गला घोंट दिया। जहां तक वजह की बात है, वह सिर्फ खाओ-पीओ ऐश करो की नीयत रखता था और इसी के चलते उसने लड़की को यमदूत की दुल्हन बनाकर उनके साथ भेज दिया। उधर, इस मामले में यूपी पुलिस का भी शर्मनाक लापरवाह चेहरा सामने आया है।
लखनऊ के पुराना महानगर के घोसियाना क्षेत्र में रहते गुब्बारे बेचने वाले संजय कुमार कश्यप के मुताबिक 4 मई को उसकी 22 वर्षीय बेटी कोमल की शादी तय हो चुकी थी। इससे पहले ही रायबरेली के राहुल नामक युवक ने उसकी जान ले ली। इलैक्ट्रॉनिक्स की दुकान चला रहा राहुल वही युवक है, जिसके साथ कोमल फेरे लेने वाली थी। वह (कोमल) ब्यूटी पार्लर जाने की कहकर घर से निकली और फिर लौटकर नहीं आई। इसके बाद थाने में गुमशुदगी की रिपोर्टर दी। संजय की मानें तो इस शिकायत को पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया। 8 मई को एक परिचित की मदद से ‘शादी के दिन दुल्हन लापता’ मैसेज सोशल मीडिया पर पोस्ट करवाया, तब पुलिस हरकत में आई। कॉल डिटेल निकलवाने पर पता चला कि आखिरी बार राहुल से ही बात हुई थी।
उधर, गिरफ्तारी के बाद पुलिस पूछताछ में राहुल ने बताया, ‘करीब 3 साल पहले मैं इलैक्ट्रॉनिक्स की दुकान पर कोमल से मिला था। इसके बाद हम लोगों में बातचीत शुरू हो गई। धीरे-धीरे दोस्त बने। 3 साल से हम रिलेशन में थे, लेकिन मैं शादी नहीं करना चाहता था। वो लगातार मुझ पर शादी के लिए दबाव बना रही थी। आखिरकार मैं शादी के लिए तैयार हो गया, लेकिन मेरे परिवार के लोग भी तैयार नहीं थे। मेरी शादी में आने से पापा-मम्मी और रिश्तेदारों ने मना कर दिया था। मेरी बहुत बेइज्जती भी की। परिवार वालों ने यहां तक कह दिया कि मुझसे रिश्ता खत्म कर लेंगे। इसके बाद मैंने तय कर लिया कि कोमल को रास्ते से हटाना है। प्लानिंग के तहत मैंने 4 मई की सुबह कोमल को ब्यूटी पार्लर ले जाने के बहाने महानगर घोसियाना के पास बुलाया। इसके बाद घूमने के बहाने पिकनिक स्पॉट कुकरैल ले गया। वहां पहले मैंने समझाया कि हमें शादी नहीं करनी चाहिए। लेकिन, वो किसी तरह से भी मान नहीं रही थी। इसके बाद मैंने उसके दुपट्टे से गला घोंट दिया। लाश को वहीं जंगल में छोड़कर मैं घर वापस आ गया’।
‘…तो जिंदा होती मेरी बेटी’
इस बारे में DCP सैंट्रल अपर्णा रजत ने बताया कि मंगलवार देर रात पुलिस ने कुकरैल के जंगल से कोमल की लाश बरामद कर ली है। आगे की कार्रवाई पोस्टमॉर्टम रिपोर्टर आने के बाद की जाएगी। वहीं, जवान बेटी को खोने के बाद भावुक हुए संजय कश्यप की जुबां से बार-बार एक ही बात निकल रही है, ‘उनकी कैसे मुलाकात हुई मुझे पता नहीं, दोनों एक-दूसरे को पसंद करते थे। बेटी के कहने पर राहुल के साथ रिश्ता तय किया था। अगर वह शादी नहीं करना चाहता था तो मना कर देता। इससे बेटी कम से कम जिंदा तो होती’।