- चुनाव लड़ने के चक्कर में अपनी बुलेट मोटरसाइकल बेच दी थी राकेश ने, पड़ोसियों का व्हीकल करता था इस्तेमाल
हिसार. Triple Murder In Hisar: हरियाणा के हिसार से पारिवारिक संबंधों में तनाव के चलते तिहरे हत्याकांड की खबर आई है। पता चला है कि तीन बच्चों के बाप एक व्यक्ति का अपनी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर विवाद था। पत्नी ने विवाद सुलझाने के लिए अपने दो भाइयों को बुलाया था और इसी दौरान कहासुनी खूनी खेल में तब्दील हो गई। तैश में आए इस शख्स ने अपनी लाइसैंसी रिवॉल्वर से पत्नी और दोनों सालों को गोली मार दी। तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना के बाद फिलहाल स्थानीय पुलिस ने मौके का मुआयना करने के बाद आगे की तफ्तीश शुरू कर दी है। यहां इस मामले में खास बात यह भी है कि हत्या का यह आरोपी पहले नगर निगम में पार्षद का चुनाव भी लड़ चुुका है। इसी की वजह से इसका न सिर्फ अपनी पत्नी के साथ विवाद रहता था, बल्कि इस पर भी कातिलाना हमला हो चुका है।
घटना रविवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे हिसार शहर के कृष्णा नगर इलाके में घटी है। यहां टावर के नजदीक रहने वाली एक बुजुर्ग महिला माया देवी ने बताया कि उसके इकलौते बेटे राकेश का बहू सुमन के साथ छोटी-मोटी बात पर झगड़ा हो ही जाता था, अब छुटि्टयों में वह मायके जाना चाहती थी तो राकेश जाने नहीं देना चाहता था। रविवार सुबह सुमन ने फोन करके गांव धनाना के वासी अपने भाइयों मनजीत सिंह और मुकेश कुमार को बुलाया था। कहासुनी से शुरू हुई लड़ाई हाथापाई तक आन पहुंची। बताया जा रहा है कि राकेश के साथ उसके दोनों सालों ने मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान राकेश ने अपनी लाइसैंसी रिवॉल्वर से पत्नी सुमन और दोनों सालों को गोली मार दी। माथे और छाती में गोली लगने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
वारदात के बाद आरोपी राकेश पड़ोसियों की दो स्कूटी भी ले भागा। बताया जा रहा है कि राकेश ने चुनाव लड़ने के चक्कर में अपनी बुलेट मोटरसाइकल बेच दी थी। अब उसके पास अपना खुद का कोई व्हीकल नहीं था। वह कहीं पर भी पैदल ही जाता था या फिर पड़ोसियों का व्हीकल प्रयोग करता था। अब पड़ोसियों की एक स्कूटी को राकेश खुद तो दूसरी को उसकी बेटियां चलाकर ले गई हैं।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके का मुआयना करने के बाद महिला और उसके दोनों भाइयों की लाशों को नागरिक अस्पताल स्थित मोर्चरी में भिजवा दिया। मौके पर पहुंचे अर्बन एस्टेट स्थित क्राइम इन्वैस्टीगेशन एजैंसी (CIA) थाने के प्रभारी इंस्पैक्टर प्रह्लाद सिंह के मुताबिक पुलिस ने मौका-ए-वारदात से गोली के 7 खोल बरामद किए हैं।
चुनाव को लेकर भी हो चुका विवाद
उल्लेखनीय है कि आरोपी राकेश पंडित पहले दो-तीन बार नगर पार्षद का चुनाव लड़ चुका है। दिसंबर 2018 में वार्ड-15 से पार्षद पद के लिए चुनाव में पहले उसे विजयी घोषित कर दिया गया, लेकिन बाद में प्रतिद्वंद्वी प्रीतम सैनी को विजयी घोषित कर दिया गया। 229 वोटों के अंतर से हार गए राकेश पंडित ने इलैक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग को शिकायत की थी। इसी रंजिश में फरवरी 2020 में कृष्णा नगर में घर के बाहर कार और बुलेट मोटरसाइकल पर सवार होकर आए युवकों ने राकेश पंडित पर हमला कर दिया था, जबकि वह कहीं जाने के लिए निकला ही था। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने करीब 12-13 फायर किए थे, जिनमें से पांच गोलियां लगने से राकेश गंभीर घायल हो गया था।