BJP विधायक के रिश्तेदार ने युवक को रौंदा; Social Media Live में कैप्चर हुई कत्ल की वारदात, देखें VIDEO
गाजियाबाद. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में आते उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में भारतीय जनता पार्टी नेता (BJP Leader) के एक रिश्तेदार ने एक युवक का कत्ल कर दिया। मामला रैश ड्राइविंग का बताया जा रहा है। एक सोशल मीडिया प्रोग्रामिंग के दौरान कैमरे में कैप्चर हुई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि किस तरह से उसने सड़क पर युवक को रौंद डाला और फिर जब वह नीचे फंस गया तो उसे घसींटते हुए गाड़ी को दौड़ाता रहा। बाद में कुछ लोगों ने गाड़ी को रुकवाया तो मृतक युवक की लाश को कार के नीचे से निकाला गया है। मृतक युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने आरोपी कार चालक को हिरासत में लिया है। गजब हैरानी की बात तो यह भी है कि खुद को भाजपा विधायक (BJP MLA) का रिश्तेदार बता रहा यह शख्स जिस गाड़ी को सड़क पर दौड़ा रहा था, उसका इंश्योरैंस और पॉल्यूशन चैक का सर्टिफिकेट एक्सपायर हो चुका है। इस एवज में उसका चालान भी हो चुका है। Video देखें
गाजियाबाद में BJP नेता के रिश्तेदार ने किया युवक का कत्ल
रैश ड्राइविंग करते हुए पहले युवक को रौंदा और फिर जब वह नीचे फंस तो i-20 कार को वैसे ही दौड़ाया गया, जैसे उसे कुछ पता ही नहीं।
सोशल मीडिया पर Video हुआ Viral#Ghaziabad #Murder #UPPolice #BJP4UP pic.twitter.com/TEL3DBQLhM— शब्द चक्र (@shabdchakra) July 19, 2023
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रात के अंधेरे में एक कार को सड़क पर एक व्यक्ति को रौंदते देखा जा सकता है। बाद में कुछ लोगों ने कार को रुकवाया तो उसे इस घटनाक्रम का पता चला। वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही कार रुकती है तो इसके आगे और पीछे वाले शीशे पर भाजपा विधायक प्रतिनिधि का स्टीकर भी लगा हुआ है। कार चला रहे व्यक्ति के होश उड़ जा रहे हैं। शब्द चक्र न्यूज ने इस वीडियो की पड़ताल की तो पाया कि रौंगटे खड़े कर देने वाला यह वीडियो गाजियाबाद के कवि नगर थाना क्षेत्र में पड़ते आरडीसी फ्लाईओवर के पास घटी एक घटना का है।
पता चला है कि बीते दिन कुछ युवक सोशल मीडिया पर लाइव कर रहे थे। उसी दौरान उनके कैमरे में सड़क पर युवक को रौंदने का वीडियो कैप्चर हो गया। बाद में सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, जिसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है।
हालांकि पुलिस ने आरोपी कार चालक को भी हिरासत में लिया है। उसकी पहचान महागुनपुरम के निवासी सौरभ शर्मा के रूप में हुई है। वह अपने आप को बुलंदशहर के अनूपशहर से विधायक अनिल शर्मा का रिश्तेदार बता रहा है। उधर, पुलिस अफसरों के मुताबिक इस i-20 कार का इंश्योरैंस और पॉल्यूशन चैक सर्टिफिकेट एक्सपायर होने की वजह से 500 रुपए का एक चालान भी है। ऐसे में एफआईआर दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही मृतक युवक की शिनाख्त के लिए भी कोशिशें जारी हैं।