जानलेवा जल्दबाजी: एक को बचाने की जुगत में गई 7 और की जान; अचानक ट्रक में जा घुसी 120 की स्पीड से दौड़ रही Bolero
बांदा. कई बार जल्दबाजी इतनी जानलेवा हो जाती है कि एक साथ कई घर उजाड़ देती है। गुरुवार देर रात उत्तर प्रदेशइ के बांदा में ऐसे ही एक सड़क दुर्घटना में 7 लोगों की मौत हो गई। दरअसल, कमासिन थाना क्षेेत्र के तिलौठा गांव में 13 साल का कल्लू नामक एक लड़का रात करीब पौने 9 बजे अचानक करंट की चपेट में आ गया। इसके बाद उसकी मां सैरबानो (38) बोलेरो गाड़ी से उसे बबेरू सीएचसी के लिए लेकर निकली। बोलेरो में चालक हाशिम (35) के अलावा इनके साथ मोहल्ले के कैफ (16), जाहिद (35), जाहिल (30) और साकिर समेत 8 लोग सवार थे। परइयादाई के पास बोलेरो बीच रोड पर खड़े ट्रक में घुस गई। हादसे के बाद चालक ट्रक समेत फरार हो गया, वहीं जोरदार टक्कर से बोलेरो में सवार कुल 7 लोगों की मौत हो गई। जहां तक हादसे की वजह की बात है, इस बारे में जिला अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने बताया कि दुर्घटना के समय बोलेरो गाड़ी की स्पीड 120 से 130 के बीच थी। यही इस हादसे की अहम वजह बनी।