चंबा/राजेन्द्र ठाकुर
चंबा में बजरंग दल के प्रांत संयोजक सभ्य लोहटिया की अगुवाई में शौर्य दिवस कार्यक्रम मनाया गया। इसके तहत जिला मुख्यालय के मुख्य बाजार में शौर्य यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता शामिल रहे। इस शोभायात्रा में हिंदू संगठनों से संबंधित विश्व हिंदू परिषद, सेवा दल के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी शामिल रहे।
गौरतलब है कि 6 दिसंबर 1992 को उत्तर प्रदेश के अयोध्या स्थित श्रीराम जन्मभूमि स्थल पर विश्व हिंदू परिषद (VHP) के कार्यकर्ताओं और भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेताओं और इससे जुड़े संगठनों ने अयोध्या में एक रैली आयोजित की थी। इसमें डेढ़ लाख कार सेवक शामिल हुए थे। रैली हिंसक हो गई और भीड़ ने सुरक्षा बलों को काबू कर लिया। इसके बाद 16वीं शताब्दी की बाबरी मस्जिद के विवादास्पद ढांचे को गिराया गया था। इसके बाद पिछले 30 साल से बजरंग दल इस दिवस को शौर्य दिवस के रूप में मनाता है।
प्रांत अध्यक्ष सभ्य लोहटिया ने कहा कि बाबरी विवादास्पद ढांचे को गिराने की याद में इस शौर्य दिवस को पूरे देश में हर वर्ष मनाया जाता है, लेकिन इस बार इस कार्यक्रम को पखवाड़े के रूप में मनाया जा रहा है और इसी के तहत मंगलवार को शौर्य रैली निकाली गई है।
यह रैली चंबा नगर के मोहल्ला हरदासपुर में मौजूद भारत माता मंदिर से शुरू हुई। इसके बाद नगर के मुख्य बाजारों की परिक्रमा करने के बाद मंदिर परिसर में जाकर संपन्न हुई। शौर्य रैली के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं में भारी जोश देखने को मिला और भारत माता का जयघोष जमकर हुआ।