सुहागरात ने बुझाया जिंदगी का दीया, सुबह Bed पर मिली Couple की लाशें; ये हो सकती है मौत की वजह
बहराइच. ‘अपना सोचा कभी नहीं होता, भाग्य करे सो होए…’, शायद इसीलिए एक नवविवाहित जोड़े की सुहागरात ही जिंदगी की आखिरी रात बन गई। सुबह दोनों बिस्तर पर ही मृत मिले। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद दोनों शवों को परिजनों के हवाले कर दिया और फिर दोनों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। हालांकि मौत की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस का मानना है कि शायद कमरे में हवा पास होने की उपयुक्त जगह नहीं थी और दम घुटने से दोनों की सांसें थम गई। दूसरी ओर बिना किसी पर शक जताए-आरोप लगाए मृतक नवविवाहिता के भाई ने इन दोनों की मौत की वजह की जांच करने की मांग की है।
मामला उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले का है। मिली जानकारी के अनुसार कैसरगंज कोतवाली के गोड़हिया नंबर 4 निवासी प्रताप (23) का विवाह ग्राम गोड़हिया नंबर 2 गुल्लनपुरवा गांव निवासी पुष्प के साथ 30 मई को हुआ था। 31 मई को रात में पति-पत्नी अपना कमरा बंद करके सोने चले गए। इसके बाद गुरुवार सुबह दंपति के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिवार के लोग परेशान हो गए। सभी ने कमरे की खिड़की से झांका तो नवविवाहित जोड़ा अंदर बैड पर ही मृत पड़ा था। दरवाजा तोड़कर इन्हें बाहर निकाला गया, वहीं प्रताप के घर वालों ने उसके ससुराल वालों को भी सूचना दी। दोनों के परिवार के लोग एकत्रित हुए। साथ ही सूचना पाकर थाना कैसरगंज के प्रभारी इंस्पैक्टर राजनाथ सिंह और सीओ कमलेश सिंह भी गांव में पहुंच गए।
घटना की जानकारी पर पहुंचे लड़की पक्ष के ग्राम प्रधान बलराम यादव का कहना है कि दोनों की मौत संदिग्ध लग रही है। वहीं मृतका के भाई दिनेश यादव ने किसी पर आरोप नहीं लगाया है लेकिन मामले में जांच की मांग कर रहे हैं। लोग चर्चा कर रहे है कि दंपती ने या तो कोई विषाक्त पदार्थ खा लिया है या फिर किसी ने इनको विषाक्त खिला दिया है, लेकिन विवाह में सबकुछ ठीक था, ऐसे में लोग यह नहीं समझ पा रहे है कि इनकी मौत का कारण क्या है। हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में दोनों की मौत दिल का दौरा पड़ने से होने की पुष्टि हुई है। इसी के साथ एसपी प्रशांत वर्मा की मानें तो जिस कमरे में सुहागरात के दिन यह दंपती सोया था उसमें हवा जाने का कोई बेहतर रास्ता नहीं है। साथ ही कमरे में विवाह का काफी सामान रखा मिला। ऐसे में गर्मी में दम घुटने से भी इनकी मौत का कारण माना जा रहा है।