अमृतसर में PCS अधिकारी के खिलाफ जमीन हथियाने के आरोप में FIR दर्ज; जानें क्या है पूरा मामला
-
तरनतारन के खडूर साहिब में तैनात एसडीएम दीपक भाटिया के हैं शिकायतकर्ता महिला डॉक्टर के पति के साथ दोस्ताना संबंध
-
पहले गुरदासपुर जिले के बटाला और अमृतसर में भी सेवाएं दे चुके हैं दीपक भाटिया, बोले-बिना मतलब घसीटा जा रहा है नाम
अमृतसर. भारत-पाकिस्तान की सरहद पर बसी गुरुनगरी अमृतसर में धोखाधड़ी के एक मामले में पंजाब सिविल सर्विसेज (PCS) अधिकारी बुरे फंसे हैं। आरोप जमीन पर कब्जे का है, जिसके संबंध में पुलिस ने एक महिला डॉक्टर की शिकायत पर जांच के बाद कार्रवाई की है। हालांकि इस मामले में इन दिनों तरनतारन में कार्यरत एसडीएम दीपक भाटिया का कहना है कि पारिवारिक विवाद में बिना मतलब उनका नाम घसीटा जा रहा है। उनका जमीन कब्जाने के मामले से कोई लेना-देना नहीं है।
दरअसल, कुछ दिन पहले अमृतसर के जिले के गांव भंगवा में रह रही मूल रूप से गोल्डन एवैन्यू की निवासी डॉक्टर रणजीत शर्मा ने अमृतसर देहात पुलिस को धोखाधड़ी संबंधी शिकायत दी थी। डॉक्टर रणजीत शर्मा ने बताया कि जंडियाला गुरु में जीटी रोड के पास उनका रणजीत नामक अस्पताल है। गोल्डन एवैन्यू निवासी उनके पति सचिन शर्मा, अस्पताल के पीआरओ खुशबीर सिंह और प्रशासनिक अधिकारी दीपक भाटिया (खडूर साहिब के एसडीएम) ने अस्पताल की जमीन हड़प ली। इन तीनों ने अस्पताल की 9 मरले जमीन के जाली दस्तावेज तैयार करवाए। रजिस्ट्री के कागजात पर हस्ताक्षर करवाकर और फर्जी मुख्तारनामा बनवाकर इस जमीन को हथिया लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और तीनों के खिलाफ जंडियाला गुरु पुलिस स्टेशन में धारा 420, 120-बी के तहत आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है।
एसडीएम दीपक भाटिया इससे पहले गुरदासपुर जिले के बटाला भी सेवाएं दे चुके हैं। बटाला में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट की घटना की जांच भी एसडीएम दीपक भाटिया के हाथ थी। इसके बाद वह अमृतसर में तैनात रहे और अब तरनतारन के खडूर साहिब में हैं। हालिया मामले में एसडीएम भाटिया ने अपने ऊपर लगे आरोपों को नकारा है। उनका कहना है कि संपत्ति के हस्तांतरण में उनकी कोई भूमिका नहीं है। सचिन शर्मा और उनकी पत्नी डॉ. रणजीत शर्मा के बीच चल रहे विवाद से उनका (भाटिया का) कोई लेना-देना नहीं है। सिर्फ सचिन के साथ दोस्ती होने की वजह से ही उनका नाम इस पारिवारिक विवाद में घसीटा जा रहा है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आरोपियों को नोटिस भी भेजे जाएंगे, वहीं आरोपी एसडीएम दीपक भाटिया का ने जांच में पूरा सहयोग करने की बात कही है।