चंडीगढ़. राज्य सरकार द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान अब मूर्त रूप लेने लगा है। इसी कड़ी में हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने पलवल में केएमपी हाईवे पर लगभग 3 करोड रुपए की अनुमानित लागत का 40.15 क्विंटल चूरा पोस्त ज़ब्त करने में सफलता हासिल की है। यह हरियाणा एनसीबी के गठन के बाद अब तक की सबसे बड़ी सफलता है। इसके लिए पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने हरियाणा एनसीबी के प्रयासों की प्रशंसा की।
-
जनवरी से लेकर सितंबर माह तक प्रदेश में एनडीपीएस एक्ट के तहत 3269 मामले दर्ज जबकि 4456 नशा तस्कर गिरफ्तार
हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि विभाग द्वारा प्रदेश में नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बीते 9 महने में एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत कुल 3269 मामले दर्ज किए हैं। इनमें 4456 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है। इस पूरी कार्रवाई में प्रदेश की पुलिस ने जनवरी से सितम्बर तक 28.3 किलो हेरोइन, 185 किलो चरस, 6689 किलो गांजा, 330 किलो अफीम, 11,155 किलो चूरापोस्त और 112 ग्राम कोकीन जब्त की है। साथ ही 3,16,684 प्रतिबंधित टैबलेट्स और 69,709 कैप्सूल्स भी जब्त किए गए हैं। इसी कड़ी में बीेते शुक्रवार को केएमपी से भारी मात्रा में बरामद किए गए नशीला पदार्थ बरामद किया गया है।
इस बारे में पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा एनसीबी को झारखण्ड से निकले एक ट्रक को लेकर गुप्त सूचना मिली थी, जो नशे की बड़ी खेप लेकर राजस्थान के जोधपुर जा रहा था। तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पलवल में कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस वे पर ट्रक को रुकवाकर तलाश ली तो इसमें 40.15 क्विंटल चूरा पोस्त भरा हुआ मिला। ट्रक में मौजूद दो लोगों को तस्करी के आरोप में गिरफ्तार करते हुए थाना सदर पलवल में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इनसे मादक पदार्थों की तस्करी के नेटवर्क को लेकर और बड़े खुलासे होने की संभावना है।
पुलिस महानिदेशक ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि अगर उन्हें कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई देता है तो बेफिक्र होकर हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के टोल फ्री नंबर 90508 91508 पर सूचना दे। सूचना देने वाले का नाम व पता पूर्णतया गुप्त रखा जाएगा।