Exam में कहीं 3 Idiots का Joy Lobo तो कहीं PK बन गया चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का Student, सवालों के जवाब पढ़कर टीचर ने पकड़ लिया माथा
मोहाली. हर किसी के अपने अरमान होते हैं। ठीक इस गाने ‘पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा, बेटा हमारा ऐसा काम करेगा’, मगर जीवन लक्ष्य से भटक चुके बहुत से युवाओं का पता ही नहीं, ‘…कि मेरी मंजिल है कहां?’। यही वजह है कि वो अपने आप तक को भूल जाते हैं और जब परीक्षा में नाक कटने की बारी आती है तो फिर वो कभी थ्री इडियट्स (3 Idiots) का Joy Lobo बन जाते हैं तो कभी Pk ही बन जाते हैं। हाल ही में पंजाब के मोहाली स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के एक स्टूडैंट के ऐसे ही रूप देखने को मिले हैं। साहबजादे ने क्या-क्या गुल खिलाए हैं, आइए जरा विस्तार से जानते हैं…
दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक स्टूडैंट की आंसर शीट वायरल हो रही है। पड़ताल करने पर शब्द चक्र न्यूज ने पाया कि यह पंजाब के मोहाली स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की एक परीक्षा की कॉपी है। इस उत्तर पुस्तिका (Answer Sheet) में परीक्षार्थी ने सवालों के जवाब आमिर खान की फिल्मों के गाने लिखकर दिए हैं।
अटैम्पट किए गए कुल तीन सवालों में इस विचित्र परीक्षार्थी ने पहले सवाल के जवाब में फिल्म ‘3 Idiots’ का मशहूर गाना, ‘गिव मी सम सनशाइन; गिव मी सम रेन; गिव मी अदर चांस; आई वन्ना ग्रो अप वंस अगेन’ लिखा है। दूसरे सवाल के जवाब टीचर के नाम एक संदेश देते हुए लिखा है, “मैडम, आप एक शानदार टीचर हैं। यह मेरी गलती है कि मैं कड़ी मेहनत नहीं कर पा रहा हूं। गजब की कलम तो भाई ने तीसरे सवाल के जवाब में तोड़ दी। उसने यहां फिर से आमिर खान की फिल्म ‘PK’ का मशहूर गाना, ‘भगवान! है कहां रे तू’ और ऐसे ही कई दूसरे गाने लिख डाले।
View this post on Instagram
आ रहे तरह-तरह के रिएक्शन
इधर, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट का यह गजब कारनामा देख लोग भी हैरान है और तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। कोई कह रहा है कि कहां से आते हैं ऐसे लोग तो कोई कह रहा है कि टीचर को भी गाने के लहजे में ही जवाब देना चाहिए था तो वहीं कई ने लिखा है, स्टूडेंट्स आखिर पूरे साल करते क्या हैं, जो उन्हें आंसर शीट में गाने लिखने पड़ रहे हैं।
उधर, टीचर के एक्शन की बात करें तो सूत्रों से पता चला है कि एक बार तो जब एग्जाम चैकर अपना माथा पकड़कर ही बैठ गया। काफी देर बाद खुद को संभालते हुए निट्ठले स्टूडैंट को जीरो नंबर दिए हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने आंसर शीट पर नोट लिखा है, ‘तुम्हें और सवालों के जवाब में भी गाने ही लिखने चाहिए’।