बुलंदशहर : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में रविवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना ने राखी के त्याैहार से ठीक पहले कई परिवारों की खुशियां मातम में बदल दी। यहां एक प्राइवेट बस के साथ मिनी ट्रक की टक्कर हो जाने के बाद 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 21 अन्य घायल हो गए। फिलहाल सभी घायलों का बुलंदशहर जिला अस्पताल के इमरजैंसी वार्ड में उपचार चल रहा है और इसी के साथ स्थानीय पुलिस ने इस हादसे के संबंध में जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
हादसे का शिकार हुए लोग अलीगढ़ जिले के गांव रायपुर खास अहीर नगला के रहने वाले बताए जा रहे हैं। यहां शिकारपुर-बुलंदशहर रोड पर मिनी ट्रक (मैक्स पिकअप) और प्राइवेट बस की टक्कर के बारे में सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 40 से ज्यादा लोग गाजियाबाद से अपने गांव के लिए निकले थे। गाजियाबाद के बुलंदशहर रोड बी-10 स्थित ब्रिटानिया डेल्टा फूड कंपनी में काम करने वाले ये लोग सलेमपुर थाना क्षेत्र में उस वक्त हादसे का शिकार हो गए, जब इनके मिनी ट्रक की सामने से आ रही एक प्राइवेट बस के साथ टक्कर हो गई।
पांच ने मौके पर तो तीन ने अस्पताल में तोड़ा दम
बताया जा रहा है कि हादसे में पांच लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि 3 अन्य की जिला अस्पताल के इमरजैंसी वार्ड में भर्ती कराए जाने के बाद मौत हो गई। इनके अलावा इस हादसे में 21 लोग घायल भी हुए हैं। इस हादसे के बारे में सूचना मिलने के तुरंत बाद सरकारी एंबुलैंस घटनास्थल पर पहुंची, वहीं इन्हें अस्पताल लाए जाने के बाद जिला अधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह और एसएसपी श्लोक कुमार ने अस्पताल में पहुंचकर घायलों का हाल जाना।
जिला अधिकारी के हवाले से मिली ताजा सूचना के मुताबिक मर चुके सभी 8 लोगों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। हालांकि इनकी और इनके साथ हादसे में घायल हुए लोगों की लिस्टिंग का काम जारी है। उधर, हादसे में घायल हुए मुनेश नामक एक शख्स ने बताया कि सोमवार को रक्षाबंधन मनाने के लिए सभी एक साथ गांव जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उनके साथ यह घटना घट गई।
अपनी भरोसेमंद वैबसाइट शब्द चक्र न्यूज पर देश-दुनिया की और बड़ी खबरें पढ़ने के लिए नीले अक्षरों पर क्लिक करें