सिंगर कैलाश खेर ने खरीदी 2.13 लाख रुपये की जावा, जानिए क्यों है इतनी खास ये सुपर बाइक
मुंबई : गायक कैलाश खेर ने अपने लिए जावा पेराक मोटरसाइकिल खरीदी है। इस मॉडल की कीमत 2.13 लाख रुपये है। कैलाश ने इंस्टाग्राम पर अपनी नई मोटरसाइकिल का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह जावा शोरूम में जाकर बाइक चलाते नजर आ रहे हैं। इस मौके पर कैलाश ने कहा, जावा ने हमेशा मेरे दिल में एक खास जगह बनाई है और इस नए जुड़ाव के साथ बाइकिंग के प्रति मेरा जुनून फिर से जाग उठा है।
आपको बता दें कि जावा ने इस बाइक को सबसे पहले 1946 में पेश किया था। जावा पेराक एक बॉबर स्टाइल बाइक है। आइए जानते हैं जावा की इस बाइक में क्या खास और नया है। इंजन और पावर जावा पेराक में 334 सीसी का लिक्विड-कूल्ड इंजन है जो 30.22 बीएचपी की पावर और 32.74 एनएम का टॉर्क देता है। यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। यह इंजन काफी पावरफुल है। यह हर कंडीशन में बेहतर परफॉर्मेंस का भरोसा दिलाता है। डिजाइन और फीचर्स जावा पेराक अपने डिजाइन से हर बार प्रभावित करती है, यह क्लासिक दिखती है। यह बाइक मैट ब्लैक पेंट स्कीम और कॉन्ट्रास्टिंग ब्राउन सीट के साथ सिंगल कलर में उपलब्ध होगी। खास बात यह है कि इसकी फ्लोटिंग सिंगल सीट इसे अपने सेगमेंट में अलग बनाती है।
जल्द लॉन्च होगा फेसलिफ्ट मॉडल
खबरें आ रही हैं कि जल्द ही कंपनी Jawa 350 का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर सकती है। लेकिन इस नए मॉडल के बारे में कंपनी की तरफ से ज्यादा जानकारी नहीं मिली है। लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही इसके कुछ और नए वेरिएंट आ सकते हैं।