भरत चक्रहिम चक्र

डलहौजी में बर्फबारी से सभी रास्ते बंद, लोगों की मुश्किलें हरने को जी-जान से जुटे BRO की सामाजिक संगठनों ने की तारीफ

राजेन्द्र ठाकुर/चम्बा

सर्दी का मौसम पूरे यौवन पर है। इस बीच चंबा जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी हो रही है। अगर बात करें हिमाचल के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल डलहौजी की तो इस ऊंचाई वाले क्षेत्र में अभी तक एक से डेढ़ फीट तक बर्फबारी होने से सभी रास्ते बंद हो चुके हैं, पर पर्यटकों और स्थानीय लोगों की समस्या को देखते हुए सीमा सड़क संगठन (BRO) ने सड़क से बर्फ हटाने के लिए मोर्चा संभाल लिया है।

आपको बता दें कि बस स्टैंड से लेकर लक्कड़ मंडी तक की इस महत्वपूर्ण सड़क और इसके रखरखाव का जिम्मा सीमा सड़क संगठन (BRO) के पास है। डलहौजी के ऊंचाई वाले क्षेत्र में स्थित पिकनिक स्थल लक्कड़ मंडी, डायन कुंड, काला टॉप और खजियार जाने के लिए इसी सड़क से होकर जाना पड़ता है। इस कारण इस सड़क और मार्ग का महत्व बहुत बढ़ जाता है।

यह भी पढ़ें: बर्फबारी और लैंड स्लाइडिंग के बाद लोग हो रहे परेशान

गत दिनों 2 फीट तक पड़ी थी बर्फ

गत दिनों डलहौजी के इस मार्ग और सड़क पर एक से लेकर 2 फीट तक बर्फ पड़ी थी, जिसे सीमा सड़क संगठन के कर्मचारी और अधिकारी साफ करने में जुट गए हैं। सीमा सड़क संगठन के बर्फ साफ करने के कार्य के लिए डलहौजी के स्थानीय लोगों, बकरोटा वार्ड मैंबर रीना जरियाल और विक्रम सिंह जरियाल प्रदेश मीडिया संयोजक अनुसूचित जनजाति मोर्चा ने हार्दिक धन्यवाद किया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Hacklinkjojobet girişporno izlecasibom girişcasibomcasibom giriş adresicasibom güncel girişgmail satın alPhising Sitemynet oyunMatadorbetcasibomGrandpashabetcoinbarcasibomvaycasinohomegebze escortcasinolevantcasinolevantpusulabetGrandpashabet Girişcasibom girişbetkomnisanbetbeylikdüzü escort
Hacklink