चंबा-बालू रोड फिर विवादों में; BJP नेता और स्थानीय लोग बोले-PWD के XEN और ठेकेदार पर हो FIR
राजेन्द्र ठाकुर/चम्बा
चंबा से बालू तक का रास्ता एक बार फिर से विवादों के घेरे में आ चुका है। इसको लेकर आज भारतीय जनता पार्टी के ST/SC विंग के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष जय सिंह और चंबा के अन्य वरिष्ठ लोगों ने उपायुक्त मुकेश रेपसवाल को ज्ञापन सौंपा। उपायुक्त की मार्फत राज्यपाल को भेजे गए इस ज्ञापन लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता (PWD XEN) और संबंधित ठेकेदार के खिलाफ FIR किए जाने की मांग की गई है।
ज्ञापन सौंपने पहुंचे लोगों का कहना है कि चंबा मैडिकल कॉलेज के साथ बालू पुल की ओर जाने वाले रास्ते को लेकर लोक निर्माण विभाग और ठेकेदार ने कोताही बरती है। आम जनता की सुविधाओं से खिलवाड़ करने को लेकर विभाग के कार्यकारी अभियंता और ठेकेदार के खिलाफ FIR दर्ज करके अदालत में ट्रायल चलाया जाना चाहिए।
इस दौरान मांगकर्ताओं ने जिला प्रशासन को चेतावनी भी दी कि अगर एक-दो दिन के भीतर जिला प्रशासन इस मांग पर कार्रवाई नहीं करता है तो भारतीय जनता पार्टी और इलाके के सैकड़ों लोग सड़कों पर बैठकर धरना करने से भी गुरेज नहीं करेंगे।