चुनावी माहौल के बीच चम्बा पुलिस की बड़ी कार्रवाई; पौने 4 लाख की ड्रगमनी और 6 किलो चरस के साथ 4 गिरफ्तार
राजेन्द्र ठाकुर/चम्बा
देश में लोकसभा चुनाव के लिए लगी आचार संहिता के बीच गुरुवार को हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने नशा तस्करों पर कार्रवाई करते हुए आज 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 6 किलो के करीब चरस और लगभग पौने 4 लाख रुपए की ड्रगमनी बरामद की गई है। अब एक ओर पुलिस आरोपियों के खिलाफ आपराधिक केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है, वहीं इलाके के युवाओं से अपील की है कि वो नशे के सौदागरों का साथ न दें।
इस कार्रवाई के बारे में अंग्रेजी में पढ़ने के लिए क्लिक करें
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान चम्बा जिले के चुराह तहसील में पड़ते गांव खुटूई के रहने वाले बुद्धि प्रकाश, गांव कुम्हारका के रहने वाले नारायण सिंह, सुल्तानपुर तहसील के माई का बाग निवासी मनीष कुमार और उसके भाई तरुण कुमार के रूप में हुई है। इस बारे में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवानी ने मीडिया को जानकदी दी कि सुल्तानपुर इलाके में माई का बाग में एक नाके पर चैकिंग के दौरान दो लोगों को पकड़ा था। इनमें से एक के कब्जे से 2 लाख 40 हजार 500 रुपए की नकदी मिली।
पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा
पुलिस अधिकारी के अनुसार पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने यह कैश चरस बेचकर जुटाया है। इसी के साथ जब पुलिस ने चम्बा के साथ लगते मोहल्ले में तलाशी अभियान चलाया तो 5 किलो 856 ग्राम चर्च के साथ 1 लाख 40 हजार नकदी बरामद की। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी के साथ पुलिस अधिकारी (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवानी) ने इलाके के युवाओं से आग्रह किया है कि नशे से दूर रहें और इस तरह के लोगों का साथ न दें।