जैसा नाम-वैसा काम: हरियाणा के लाल अजय की धांसू Acting के दम पर अलग पहचान; कई सीरियल्स और वैब सीरिज में दिखा चुके दम
हिसार. ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, बशर्ते उन्हें सही रास्ता मिल जाए। दूसरी मेहनत होती है मिले रास्ते पर बढ़कर मंजिल तक पहुंचने वाले की। अगर ये दोनों मिल जाएं तो फिर कोई दो राय नहीं कि कामयाबी आपके कदम चूमेगी ही चूमेगी। ऐसी ही एक मिसाल हरियाणा के हिसार जिले के गांव धांसू के अजय भी बन चुके हैं। अजय का न सिर्फ अजय धांसू है, बल्कि अपने धांसू अभिनय के बल पर वह रूपहले पर्दे पर अजय धांसू के नाम से जाने जाते हैं। कामयाबी की इबारत सीरिज में शब्द चक्र न्यूज आज आपको इस खास कलाकार की खासियतों से रू-ब-रू करा रहा है, आइए जानें…
एक साधारण से किसान परिवार से आते अजय कुछ कर गुजरने की ठानकर 20 साल की उम्र में मुंबई चले गए थे। काफी दिनों के संघर्ष के बाद एकाध सीरियल में काम मिला तो अजय ने निर्देशक के रूप में अपनी प्रतिभा को खूब निखारा। इसके बाद तो एक के बाद एक ‘विद्रोही, एक महानायक डा. बीआर अंबेडकर, ये तेरी गलियां, जय संतोषी माता, शादी के सियापे, तुझ से है राब्ता, कांटेलाल एंड संस’जैसे कई बेहतरीन टीवी सीरियल्स में अजय धांसू की धांसू एक्टिंग देखने को मिली। उन्होंने ‘अंधभक्त’, ‘शुक्ला/त्रिपाठी’, ‘रोबोट’ और ‘नक्सलवाड़ी’ जैसी कई वैब सीरिज में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
इसी के साथ हाल ही में अजय का एक एपिसोड रिलीज हुआ है, जिसमें उनकी खुद की कहानी बयां की गई है। एपिसोड में अजय एक रिजोर्ट के मालिक होते हैं, लेकिन उनकी पत्नी उन्हें धोखा दे जाती है। इसके बाद रिजोर्ट मालिक अजय को सदमा लगता है और वह औरतों से घृणा करने लग जाते हैं। यहां तक कि वह एक लडक़ी की जान तक लेने पर तुल जाते हैं और कहते हैं कि तुम महिलाएं अपने पति से धोखा क्यों करती हो।
हालिया उपलब्धि की बात करें तो अजय धांसू विद्युत जामवाल के साथ ‘आईबी 1971’ फिल्म में एक एजैंट की भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म 2024 में रिलीज होगी। इसके अलावा अजय ने एक अन्य फिल्म ‘द वर्ल्ड इज माइन’ में भी दमदार अभिनय किया है। इसके अलावा अपने अगले प्रोजैक्ट्स के बारे में अजय ने बताया कि अभी कई प्रोजैक्ट लाइन में हैं, लेकिन मजबूरी है कि अभी उनका टाइटल उजागर नहीं किया जा सकता। उन्होंने बताया कि हरियाणा को लेकर भी कुछ प्रोजैक्ट उनके सामने हैं। उन्होंने विश्वास दिलाया कि वह न सिर्फ अपने गृह जिले हिसार, बल्कि हरियाणा प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। शब्द चक्र न्यूज भी इस उभरते सितारे के और ज्यादा जगमगाहट की कामना करता है।