Laal Singh Chaddha: फिल्म के प्रोमोशन में आमिर ने बताए मुफलिसी के दिन, कहा-10 रुपए स्कूल फीस भी नहीं पहुंचती थी वक्त पर
मुंबई. Aamir Khan’s Childhood: मिस्टर परफैक्शनिस्ट कहलाने वाले फिल्म अभिनेता आमिर खान का बचपन एकदम मुफलिसीभरा रहा है। एक वक्त था, जब पिता फिल्म प्रोड्यूशर थे और बावजूद इसके इनकी स्कूल की फीस के 10 रुपए भी वक्त पर जमा नहीं हो पाती थी। स्कूल में बड़ी बेइज्ज्ती होती थी। आमिर खान ने अपने बचपन के ये अनुभव फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) के प्रोमोशन के दौरान सांझा किए।
ध्यान रहे, आमिर खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) आज रक्षाबंधन के दिन रिलीज हो गई है। एक ओर आमिर खान फिल्म के प्रोमोशन में लगे हैं, वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर इस फिल्म के बहिष्कार (Boycott) की बातें उठ रही हैं। इसी बीच बीते दिन काफी नर्वस नजर आए आमिर खान को अपने बचपन के दिन याद आ गए।
एक यू-ट्यूबर प्राजक्ता कोली के साथ खास बातचीत में आमिर खान (Aamir Khan) ने कहा, ‘कई लोगों को ये लगता है कि हम फिल्म प्रोड्यूसर के बच्चे हैं तो हम अमीर होंगे। मेरे पिता (ताहिर हुसैन) एक अच्छे बिजनेसमैन नहीं थे और उन्होंने हमेशा पैसे गंवाए ही हैं। उन्होंने कई सफल फिल्में बनाई, लेकिन पैसा नहीं कमाया। मेरे पिता हमेशा कर्जे में रहे हैं। उन्हें अपनी फिल्म ‘लॉकेट’ बनाने में आठ साल का समय गया। मेरे पिता ने बहुत लोन लिया हुआ था, उसका इंटरेस्ट रेट उस समय पर 36 पर्सेंट था। उस दौरान समय ऐसा आ गया था जब हम पूरी तरह से घर से बेघर होने की कगार पर पहुंच गए थे’। इतना ही नहीं आमिर खान (Aamir Khan) ने अपनी बात जारी रखते हुए बताया कि 10वीं के स्टैंडर्ड में उनकी स्कूल फीस 10 रुपए थी, लेकिन उनका नाम वक्त पर फीस नहीं भर पाने वाले स्टूडेंटस कह लिस्ट में होता था। प्रार्थनासभा (Assembly) में इनका नाम सभी के सामने पुकारा जाता था तो बड़ी बेइज्ज्ती होती थी।