Body Painting: 15 घंटे बिना हिले-डुले और भूखी-प्यासी खड़ी रहती है ये Model, पहले उठाना पड़ता है इतसे भी बड़ा Risk
मुंबई. हमारे समाज में वेश्याओं के लिए इस्तेमाल एक शब्द प्रचलित है ‘धंधे वाली’। धंधे का असली मतलब निकालने बैठ जाएं तो यह काम यानि कारोबार ही निकलेगा। दूसरी ओर कितना बड़ा सच है कि लोग बेहद आसानी से धंधा शब्द का इस्तेमाल कर बैठते हैं, पर असल में धंधा करना कोई खाला जी का घर नहीं होता। ‘मायानगरी का सच’ सीरिज में शब्द चक्र न्यूज आज आपको एक ऐसी जवान लड़की की कहानी से रू-ब-रू करा रहा है, जो धंधे से बॉडी पेंट मॉडल (Body Paint Model) है और चाहकर भी इस गंदे धंधे को छोड़ नहीं सकती। यह किस्सा शेयर करते हुए यह लड़की देश की सरकार से मांग करती है कि यह भी बाकी प्रोफेशन की तरह प्रोफेशन है। कम से कम इसकी टर्म और कंडीशन तय होनी चाहिए। कौन है यह लड़की और इसे क्यों गंदा लगता है अपना धंधा? आइए उसकी जुबानी जानते हैं…
पिछले करीब 2 साल से मायानगरी मुंबई में रह रही हरप्रीत कौर की उम्र इस वक्त 26 वर्ष है। वह अपने जिस्म की नुमाइश करके पैसा कमाती है। हालांकि जिस्म को नहीं बेचती। सिर्फ नंगे बदन की पेंटिंग के जरिये अपनी सुंदरता का धंधा करती है। एक किस्सा शेयर करते हुए हरप्रीत कौर ने बताया, ‘एक रात मैं सोने की तैयारी में थी तो दुबई के नंबर से कॉल करके किसी ने मुझे मेरे ही न्यूड फोटो भेजने की बात कही। झल्लाकर मैंने कॉल डिस्कनैक्ट कर दी और फिर उसके देर बाद देखा तो व्हाट्सऐप्प पर मेरी न्यूड फोटोज का भंडार भरा हुआ था। उसने मुझे नई न्यूड फोटो नहीं भेजने की स्थिति में पुरानी तमाम फोटोज को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। इसके बाद मैंने सबसे पहले अपने सारे सोशल मीडिया अकाउंट्स डिलीट किए’।
हरप्रीत कौर बताती है कि बॉडी पेंट के लिए दिल्ली और मुंबई में को-ऑर्डिनेटर्स का बहुत बड़ा नैटवर्क है। उसके जैसे मॉडल्स को लगातार को-ऑर्डिनेटर्स के संपर्क में रहना होता है। वो फोन पर ही सामने वाली का फिगर पूछ लेते हैं और फिर नंगी तस्वीरें भी उनके कहने पर भेजनी होती हैं। इस प्रोफेशन में आने के लिए बहुत सी लड़कियां ब्रैस्ट इम्प्लांट करवा लेती हैं। हरप्रीत कौर भी इनमें से एक है। हालांकि शुरुआत में इसके लिए न तो हरप्रीत कौर के पास पैसे थे और न ही यह करवाने की हिम्मत। डर लगता था कि कहीं जिंदगी से ही हाथ न धोना पड़ जाए। फिर भी ऐसा करवाया। हरप्रीत कौर की मानें तो सबसे ज्यादा दिक्कत तो नंगी तस्वीरें खिचवाने में होती है। इसमें पूरा दिन ही पोज देने में चला जाता है। फिर फोटो भेजने के बाद दर्द का अगला सिलसिला शुरू होता है और ये बढ़ता ही चला जाता है। असल में नंगी तस्वीरें भेज देने के बाद इंतजार भी अपने आप में रुला देने वाले हालात पैदा कर देता है।
पहले तो को-ऑर्डिनेटर कई दिन तक कोई फीडबैक बिना पूछे देता नहीं है और पूछने पर भी टारगेट से जवाब आने या न आने की बात बताता है। हरप्रीत कौर की मानें तो बड़ी हैरान कर देने वाली बात है कि 10 में से 9 एजेंसियां आपके नंगे बदन को अच्छी तरह से हर एंगल से देख लेने के बाद कह डालती हैं कि आप उनके मतलब की नहीं हैं। एकाध जवाब हां में होता है तो तीसरा बड़ा स्यापा है बॉडी पेंट करवाने का। थीम के हिसाब से इसमें 10 से 15 घंटे बिना खाए-पिए और हिले-डुले खड़े रहना पड़ता है। इसके बारे में हरप्रीत बताती है कि एक न्यूड बॉडी पेंट शूट के लिए इनके जैसे मॉडल्स को एक लाख से लेकर 6 लाख रुपए तक मिल जाते हैं, लेकिन दिल के दर्द (पछतावे) के आगे ये कुछ भी नहीं हैं। इसके अलावा एक डर और भी होता है कि बॉडी पेंट से पहले भेजी गई फोटोज की गलत इस्तेमाल होने की कोई गारंटी नहीं होती।