Surprising: भैंस के गर्भ में पल रहा था सूअर का बच्चा, जानें किसकी लापरवाही पड़ी किसान पर भारी
सुलखणी (हिसार). Surprising: कभी से एक कहावत प्रचलित है, ‘मां पर पूत, पिता पर घोड़ा, घना नहीं तो थोड़ा-थोड़ा’। यह कहावत उस वक्त पूरी तरह से बदलती नजर आई, जब हरियाणा में एक भैंस के गर्भ से सूअर का बच्चा निकला है। यह कोई कुदरत का खेल नहीं है, बल्कि सीधे-सीधे लापरवाही का मामला है। एक ऐसे बुद्धू डॉक्टर की लापरवाही का, जिसे यह तक भी होश नहीं रहा कि भेद खुलने पर ये समाज और खुद उसका अपना पेशा उसे कितना कोसेगा। फिलहाल थोड़ी अजीब, पर सच्ची (Strnage But True) यह कहानी इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।
हिसार जिले के सुलखणी इलाके में पड़ते गांव खरकड़ी के किसान सुरेंद्र ने बताया कि उनकी भैंस ने पिछले ब्यांत एक सुंदर कटड़ी को जन्म दिया था। दूसरे ब्यांत में सोमवार को इस भैंस के गर्भ से सूअर जैसा बच्चा पैदा हुआ है। भैंस के गर्भ में पला बच्चा अंदर ही मर चुका था। यह काफी भारी था। इसे निकालने के साथ जैसे-तैसे भैंस को बचा लिया गया है। वह अब स्वस्थ है। सुरेंद्र ने आरोप लगाया है कि उसने गांव के सरकारी पशु चिकित्सालय के डॉक्टरों से इंजेक्शन के जरिये अपनी भैंस को गाभिन करवाया था। यह सब उसी लापरवाही का नतीजा है।
उधर, इस अजीब-ओ गरीब घटनाक्रम के सामने आने के बाद जब Shabdachakra News ने गांव में स्थित सरकारी पशु चिकित्सालय में तैनात सर्जन अशोक गुप्ता से बात की तो गुप्ता ने कहा कि किसान सुरेंद्र ने अपनी भैंस को गाभिन करवाने के लिए गांव के सरकारी अस्पताल से नहीं, बल्कि किसी निजी प्रैक्टिशनर से सीमन लगवाया था। इस संबंध में सूचना मिलते ही डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल मामले की जांच-पड़ताल जारी है।