सोहन सिंह चोपड़ा/बस्ती टैंकां वाली(फिरोजपुर)
पंजाब के सरहदी इलाके के ट्विन सिटी फिरोजपुर में स्थित बस्ती टैंकां वाली को मौत का गढ़ नहीं बनने दिया जाएगा। यह दो टूक चेतावनी बस्ती टैंकां वाली पुलिस चौकी के प्रभारी बलविंदर सिंह ब्वाय ने दी है। मौत के सौदागरों को साफ लहजे में समझाते हुए उन्होंने कहा है कि जो भी कोई इलाके में चाइनीज डोर बेचता या इस्तेमाल करता पकड़ा गया, उसे किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। जिंदगी से खिलवाड़ करने वाले ऐसे लोगों का सिर्फ एक ही ठिकाना है और वो है सलाखों के पीछे। प्रदेश के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत सिंह मान, डीजीपी गौरव यादव, फिरोजपुर की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) कंवलजीत कौर और फिरोजपुर थाना छावनी के प्रभारी नवीन शर्मा के निर्देशों को हर हाल में पूरी सख्ती के साथ लागू किए जाने के लिए चौकी की टीम पूरी तरह से मुस्तैद है।
ध्यान रहे, बसंत पंचमी का त्यौहार सिर पर आ रहा है। इस मौके पर पंजाब में पतंगबाजी का एक अलग ही उत्साह देखने को मिलता है। बहुत से लोग पतंग उड़ाने के लिए चाइना मेड डोर का इस्तेमाल करते हैं। इसके पीछे के दो कारण प्रमुख हैं-एक तो यह बाजार में स्वदेशी डोर से सस्ते में मिल जाती है। दूसरा सिंथेटिक और धातू मिश्रित होने की वजह से मजबूत भी है। पतंगबाजों को लगता है कि दूसरा पतंगबाज उनकी पतंग को नहीं काट पाएगा। इसके दूसरी तरफ यह भी हर कोई जानता है कि चाइना डोर जिंदगी के लिए बहुत बड़ा खतरा है।
इसमें कोई दो राय नहीं कि सूबे में चाइना डोर बेचने और इस्तेमाल करने पर पाबंदी लगाई हुई है। पुलिस कार्रवाई भी करती है, लेकिन यह कार्रवाई सिर्फ खानापूर्ति भर ही होती है। सबसे बुरे हालात सीमांत शहर फिरोजपुर की बस्ती टैंकां वाली के हैं। इस बारे में इलाके के लोगों का कहना है कि फिरोजपुर प्रशासन ने शहर और छावनी में चाइना डोर की बिक्री पर पाबंदी लगा रखी है। विधायक रणवीर भुल्लर की अपील के बाद जागी पुलिस ने सख्ती बरतना शुरू किया है, लेकिन चाइना डोर के सौदागरों ने बस्ती टैंकां वाली को सैंटरप्वाइंट बना लिया है। चाइना डोर बेचने के लिए ये लोग पुलिस की सख्ती के बावजूद बस्ती टैंकां वाली में कुछ कथित दुकानदारों के पास उनके कथित स्टोर में रखवाकर बिकवा रहे हैं। शब्द चक्र न्यूज ने इस समस्या को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था। हम लगातार इस मसले को उठा रहे हैं। इसी अभियान को सिरे चढ़ाने के लिए बस्ती टैंकां वाली की पुलिस भी आमजन के साथ नजर आ रही है।
गुरुवार को मौत के सौदागरों को चेताते हुए बस्ती टैंकां वाली के चौकी प्रभारी बलविंदर सिंह ब्वाय ने कहा कि फिरोजपुर पुलिस प्रशासन चाइनीज डोर का इस्तेमाल रोकने के लिए पूरी ईमानदारी के साथ काम कर रही है। पुलिस न सिर्फ लगातार रेड कर रही है, बल्कि लोगों को जागरूक करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही। उन्होंने दो वार्डों वार्ड-18 और वार्ड-19 में आती बस्ती टैंकां वाली इलाके की जनता से अपील की है कि चाइनीज डोर बेचकर जिंदगी से खिलवाड़ करने वालों को पकड़वाने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी। साथ ही ऐसे दुकानदारों पर बनती कार्रवाई भी हर हाल में की जाएगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत सिंह मान, डीजीपी गौरव यादव, फिरोजपुर की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) कंवलजीत कौर और फिरोजपुर थाना छावनी के प्रभारी नवीन शर्मा के निर्देशों को हर हाल में पूरी सख्ती के साथ लागू किया जाएगा।