चंबा (राजेंद्र ठाकुर). हिमाचल प्रदेश के चंबा में बीते दिन एक घर में अचानक आग लग गई। आग लगने की वजह घर में रखे रसोई गैस के सिलैंडर में लीकेज को माना जा रहा है। प्रशासन ने मौके का मुआयना करने के बाद नुकसान का आंकलन शुरू कर दिया है। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन हाड़ कंपा देने वाली सर्दी के इस मौसम में दो भाइयों के परिवारों के सिर से छत जरूर छिन गई।
घटना भटियात इलाके के गांव घोड़शुम्भा की है। इन दिनों इलाके का अधिकतम तापमान 14 डिग्री सैल्सियस चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार यहां निधिया राम पुत्र केहर सिंह और छोटा भाई राम अपने-अपने बीवी-बच्चों के साथ रहते हैं। मंगलवार दोपहर में उस वक्त अचानक घर में आ लग गई, जब परिवार के सभी सदस्य घर से बाहर थे। पड़ोसियों ने सूचना दी तो ये मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने की जुगत शुरू की। आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को भी सूचित किया गया और टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि घर के सभी सदस्य बाहर होने की वजह से किसी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन घर जलकर पूरी तरह से तबाह हो गया है।
उधर, पटवारी अमीर खान, प्रधान सोनू देवी और वार्ड पंच ने मौके का मुआयना किया और पीड़ित दोनों भाइयों को पांच-पांच हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की है। दूसरी ओर दमकल विभाग की मानें तो आग लगने की असल वजह साफ नहीं हो पाई है, लेकिन माना जा रहा है कि घर में रखे रसोई गैस के सिलैंडर में लीकेज की वजह से यह हादसा हुआ होगा। फिलहाल, इसकी वजह और इससे हुए नुकसान के आंकलन की प्रक्रिया जारी है।