मनीष रोहिल्ला/फिरोजपुर सिटी
पंजाब के फिरोजपुर में बाड़ के द्वारा ही खेत को खाने का मामला सामने आया है। यहां एक ड्राइवर अपने मालिक की दो-दो कारों को बेचकर खा गया। इस संबंध में पीड़ित मालिक ने फिरोजपुर सिटी थाने की पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज करके आरोपी ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।
जिले के गांव मोहकम खां वाला के निवासी बलदेव राज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पास 6 गाड़ियां थी, जो हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में डॉ. अंबेडकर टैक्सी स्टैंड पर खड़ी होती थी। उसने फिरोजपुर कैंट के रहने वाले शिवम अरोड़ा ड्राइवर रखा हुआ है। 5 दिसंबर को शिवम डॉ. अंबेडकर टैक्सी स्टैंड से उसकी स्विफ्ट डिजायर गाड़ी लेकर गया था। अगले दिन उसने गाड़ी रास्ते में खराब हो जाने और उसे फाजिल्का में रिपेयर के लिए खड़ी करने की बात बताई। इसके बाद वह दूसरी गाड़ी रिट्ज गाड़ी लेकर गया, मगर लौटा ही नहीं। बात करने के लिए बार-बार कोशिश किए जाने के बावजूद कोई कॉल अटैंड नहीं की।
शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने अपने तौर पर पड़ताल की तो पता चला कि शिवम अरोड़ा ने उसकी दोनों गाड़ियां जाली दस्तावेज बनवाकर बेच डाली। उधर इस बारे में फिरोजपुर सिटी थाने के एएसआई जगरूप सिंह के अनुसार शिकायत की जांच में आरोप सही पाए जाने पर शिवम अरोड़ा के खिलाफ धोखाधड़ी का पर्चा दर्ज कर लिया गया है। उसकी तलाश की जा रही है।