Aloe Vera: चेहरे के साथ बालों पर भी इस्तेमाल करना है बेहद लाभदायक
फीचर डेस्क. ऐलोवेरा विटामिन सी, ई और बीटा केरोटिन में भरपूर होता है। इसके अलावा इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी माइक्रोबियल तत्व भी पाए जाते हैं। जो स्किन को हेल्दी रखने के साथ बढ़ती उम्र के असर को भी कम करने का काम करते हैं।
डैंड्रफ फंगल इंफेक्शन, ड्राय और ऑयली स्किन जैसी कई वजहों से हो सकता है और अगर इनका तुरंत उपचार न किया जाए तो ये बहुत ज्यादा नजर आने लगता है। बालों के साथ कपड़ों पर भी। तो जैसा कि ऐलोवेरा में एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी- माइक्रोबियल तत्व होते हैं जो फंगल की समस्या दूर करने में बहुत ही असरदार हैं तो इसे अपने हेयर केयर रूटीन में शामिल करें। ऐलोवेरा के इस्तेमाल से स्कैल्प हाइड्रेट रहेगा ऑयली नहीं।
ऐलोवेरा एक बहुत ही अच्छा मॉयस्चराइज़र भी है। जिसे लगाने के बाद स्किन चिपचिपा नहीं लगती और न ही इसे लगाने से पोर्स ब्लॉक होते हैं। इसके जेल को आप मॉयस्चराइज़र के अलावा जलने, कटने पर भी लगा सकते हैं जिससे बहुत फायदा होता है।
ऐलोवेरा जेल को स्कैल्प में लगाने से ब्लड सर्कुलेशन सुधरता है जिससे बालों को टूटने-झड़ने की समस्या दूर होती है और बालों की ग्रोथ अच्छी होती है। इसमें प्रोटिओलाइटिक एंजाइम मौजूद होता है जिससे स्कैल्प पर डेड स्किन की समस्या नहीं होती। ये भी हेयर ग्रोथ के लिए जरूरी है।
अगर आपके चेहरे पर पिंपल, झाइयों या किसी चोट के निशान हैं तो इन्हें दूर करने के लिए ऐलोवेरा जेल से अपने चेहरे की अच्छी मालिश करें। यहां तक कि ये स्ट्रेच मार्क्स के जिद्दी निशान को भी मिटाने में कारगर है।