पहले साथ पैग लगाता था Software Engineer, अब बोला-बीवी शराब छोड़े तो रखूं साथ; बीवी ने दिया ऐसा जवाब
भोपाल. मध्य प्रदेश से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। तलाक के इस मामले में एक शख्स ने शर्त रखी है कि अगर बीवी शराब छोड़ेगी तो ही साथ रखूंगा। गजब की बात है कि पहले वह खुद बीवी को पैग बनाकर देता था और अब ऐसी शर्त लगा बैठा। वहीं पत्नी ने भी बड़ा करारा जवाब दिया है कि यह लत तुम्हीं ने लगाई थी, लेकिन अब छूटती ही नहीं। हालांकि मामला निपट गया। दोनों अब साथ-साथ हैं।
यह अनूठा मामला नवाबों के शहर भोपाल का है। मिली जानकारी के अनुसार एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की 2014 में शादी हुई थी, जो शराब पीने का आदी है। उसने पहले अपनी पत्नी को शराब पीना सिखा दिया और जब इसका बच्चों पर गलत असर पड़ने लगा तो वह पत्नी की शराब छुड़वाने की जिद पकड़ गया। बात बहुत आगे बढ़ गई तो फैमिली कोर्ट में पहुंच गई। उसका कहना है कि तब बात अलग थी। बेटा पांच साल का हो गया है। एक शराबी मां बच्चे को कैसे पालेगी। बच्चे पर गलत प्रभाव दिखने भी लगा है, इसीलिए मैंने पत्नी को शराब छोड़ने के लिए कहा। बार-बार कहने के बाद भी वह नहीं मानी तो तलाक का केस दायर किया।
वहीं बीवी ने कोर्ट को बताया, ‘पति रोज शराब पीकर घर आते थे। तब मैंने ही घर में ही शराब लाकर पीने की बात कही तो साथ देने की कहकर मुझे भी पिलाना शुरू कर दी। अब रोज पीने की आदत लग गई है तो कहते हैं कि शराब छोड़ दो। मैं शराब पीना बंद कर दूंगी, लेकिन पति को भी शराब पीनी छोड़नी होगी’। शराब छोड़ने के साथ ही पति ने कोर्ट में शर्त रखी है कि पत्नी मायके नहीं जाएगी। हालांकि इस पर पत्नी ने साफ कह डाला कि वह अपनी मां की इकलौती संतान है और मां को उसकी जरूरत है। अगर वह मदद नहीं करेगी तो कौन करेगा।
आखिर मसला सुलझ गया ही गया। इस बारे में फैमिली कोर्ट के काउंसलर शैल अवस्थी ने बताया कि पांच बार की काउंसलिंग के बाद दंपति से शपथ पत्र भरवाकर एक साथ घर भेज दिया गया है।