SP-D रणधीर कुमार की कमान में फिरोजपुर पुलिस ने धरे चोरी-डकैती और झपटमार गैंग के 6 बदमाश; 32 Bikes के अलावा ये सब भी हुआ बरामद
- चोरी की 32 मोटरसाइकल, 25 किलो पीतल की टोंटियां और 16 बैटरियां, दो अवैध पिस्तौल और कापा भी किया गया बरामद
- प्रैस कॉन्फ्रैंस में SP-D रणधीर कुमार की तारीफ करते हुए SSP भूपिंदर सिंह ने कहा-आगे भी जारी रहेगा अपराधियों के खिलाफ अभियान
फिरोजपुर (राजेश मेहता)
फिरोजपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) भूपिंदर सिंह के मार्गदर्शन और SP-D रणधीर कुमार के नेतृत्व में असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को शनिवार को उस वक्त एक और कामयाबी मिली है, जब चोरी-डकैती और झपटमारी जैसी वारदातों को अंजाम देने वाले एक गिरोह के 6 बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए। गिरफ्तार किए गए बदमाशों से पुलिस ने चोरी की 32 मोटरसाइकल, 25 किलो पीतल की टोंटियां और 16 बैटरियां बरामद की हैं। इसके अलावा आरोपियों के पास दो अवैध पिस्तौल और कापा भी बरामद किया गया।
शनिवार को फिरोजपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) ऑफिस में एक प्रैस कॉन्फ्रैंस में SSP भूपिंदर सिंह ने जानकारी दी कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए पुलिस ने लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले एक गिरोह के 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ के दौरान हुए खुलासों के आधार पर इन लोगों की निशानदेही पर पुलिस ने पुलिस ने चोरी की 32 मोटरसाइकल, 25 किलो पीतल की टोंटियां और 16 बैटरियां बरामद की हैं। इसके अलावा आरोपियों के पास दो अवैध पिस्तौल और कापा भी मिले हैं, जिनके दम पर ये शरीफ लोगों को डरा-धमकाकर अपना शिकार बना लेते थे।
इस दौरान एसपी-डी रणधीर कुमार की तारीफ करते हुए एसएसपी ने कहा कि एसपी-डी और उनकी टीम पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रहे हैं। उन्होंने कई बड़े आपराधिक मामलों से पर्दा उठाकर अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है। साथ ही उन्होंने कहा कि आगे भी जिले की पुलिस गैर-सामाजिक किस्म के (चोरी-डकैती, झपटमार और नशेड़ियों) लोगों के खिलाफ अपना अभियान जारी रखेगी।