बाढ़ और बारिश के बीच अचानक ढह गई घर की दीवार, Couple और 3 बेटियों के लिए एक ही झटके में चिरनिद्रा बन गई नींद
रायपुर. छत्तीसगढ़ के कांकेर में रविवार देर रात एक हादसे में एक एक दंपति और उसकी तीन बेटियों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तेज बारिश के चलते घर की दीवार ढह गई और फिर एक ही झटके में नींद चिरनिद्रा में तब्दील हो गई।
दुर्घटना पंखाजूर के बांदे थानाक्षेत्र की विकासपल्ली ग्राम पंचायत में घटी है। दरअसल, गांव में इन दिनों बाढ़ की स्थिति है और रविवार को भी बारिश हुई है। इसी बीच देर रात यहां PV-110 निवासी परिमल मल्लिक के घर की दीवार अचानक ढह गई। घटना के वक्त परिमल अपनी पत्नी सुमित्रा मल्लिक और तीन बेटियों प्रतिभा (8), प्रीति (5), श्रीति (3) के साथ सोया हुआ था। लगातार बारिश के चलते मकान की कच्ची दीवार इस परिवार के ऊपर आन गिरी।
सोमवार सुबह ग्रामीणों को जब पता चला तो हादसे के बारे में पुलिस को भी सूचित किया गया। बाढ़ और लगातार हो रही बारिश के चलते प्रशासन की टीम के लिए मौके पर पहुंचना बड़ा मुश्किल काम रहा। उफनती कोरेनार नदी को नाव से पार करके टीम आखिर पहुंची, लेकिन तब तक घंटों बीत गए। प्रशासन की टीम ने किसी तरह मलबे में दबे शवों को निकलवाया है।
मकान में शव के हालात देखकर ऐसा लग रहा है कि मलबा गिरने के दौरान छोटी बेटी को मां ने बचाने की कोशिश की होगी और दीवार की मिट्टी एक साथ गिरने के चलते न वह खुद बच सकी और न बेटी को बचा सकी। उधर, इस बारे में तहसीलदार शशिशेखर मिश्रा ने बताया कि बारिश के बीच शवों को मोर्चरी ले जाना मुमकिन नहीं होने के चलते डॉक्टरों को बुलाकर गांव में ही पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। इसके बाद अंतिम संस्कार होगा। दूसरी ओर पता चला है कि हालात का जायजा लेने के लिए स्थानीय विधायक अनूप नाग ने रायपुर से हैलीकॉप्टर मंगवाया है। उनके साथ कांकेर की कलैक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला और एसपी भी मौजूद रहेंगे। अभी कलैक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने ऑफिस से ही शोक-संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने एसडीएम और तहसीलदार पखांजूर को पीड़ित परिवारों के लिए तत्काल आरबीसी 6-4 के तहत प्रकरण बनाकर मदद करने के निर्देश दिए हैं।