37 हफ्ते दर्द को Acidity ही समझते रहे मां-बाप, नाना-नानी बने तो उड़े होश; डूबकर मर जाना चाहिए कांड करने वाले को भी और समझ नहीं पाने वालों को भी
बांंसवाड़ा. राजस्थान के बांसवाड़ा में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां 9वीं कक्षा की एक छात्रा ने बेटे को जन्म दिया है। यह जितना हैरानीजनक है, उतना ही शर्मनाक भी है। शर्मनाक भी इतना कि न बाप अपनी जिम्मेदारी निभा पाया और न ही मां अपने आप को समझ सकी। अगर दोनों में से किसी ने भी जिंदगी का अनुभव इस्तेमाल में लाया होता तो बेटी के साथ हुए कांड का भांडा 8 महीने बाद अस्पताल में बेटा जनने के बाद नहीं फूटता। पहले ही पता चल जाता। जब एक पूत के पांव पालने में दिख सकते हैं तो क्या बच्चे जन चुकी एक मां अपनी ही बेटी के फूलते पेट को देखकर 8 महीने में एक बार भी अंदाजा नहीं लगा सकती कि उसके साथ हुआ क्या है।
दरअसल, बांसवाड़ा जिला मुख्यालय स्थित सिविल अस्पताल में रविवार को पेट में दर्द की शिकायत के चलते एक लड़की को लाया गया। जांच के बाद डॉक्टर्स ने लड़की को 8 महीने की गर्भवती बताया तो हर किसी के पैरों तले से जमीन खिसक गई। सूचना के बाद थाना सदर पुलिस बाल कल्याण समिति (CWC) की टीम भी मौके पर पहुंची। CWC चेयरमैन दिलीप रोकड़िया के मुताबिक 8 महीने तक मां और बाप दोनों में से किसी को भी बेटी के गर्भवती होने की जरा भी आशंका नहीं हुई। वह आलू ज्यादा खाती थी, इसलिए जब भी पेट में दर्द होता परिवार को ऐसिडिटी की दिक्कत लगती। दूसरी ओर सबसे बड़ी सच्चाई है कि 5 महीने बाद गर्भवती का पेट दिखने लगता है। ऐसे में हैरानी वाली बात यह है कि बावजूद इसके एक मां ऐसे कैसे अनजान बनी रही और लड़की भी नियमित रूप से स्कूल जाती रही।
डॉ. दिव्या पाठक ने CWC को बताया कि सामान्य प्रसव 40 सप्ताह का होता है और चूंकि लड़की के गर्भ को 37 सप्ताह हो चुके हैं, ऐसे में बच्चे को निकालने के लिए ऑपरेशन करना पड़ेगा। साथ ही बच्चा प्री-मैच्योर होने की वजह से जिंदगी का रिस्क भी है। इसके बाद दोपहर साढ़े 12 बजे डॉक्टर्स की टीम ने बिना देरी के ऑपरेशन के जरिये प्रसव कराया। इसके बाद CWC ने अनवांटिड चाइल्ड को कानूनी तौर पर सरेंडर कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
उधर, इस नौबत की वजह की बात की जाए तो काउंसलिंग के दौरान लड़की ने बताया कि प्रतापगढ़ निवासी विजयदास यहां खिलौने की दुकान लगाता था। नवम्बर-दिसम्बर 2021 में पहली बार एक पैंसिल का लालच देकर एकांत में ले जाकर उसने लड़की के साथ जिस्मानी संबंध बनाए। इसके बाद बीच-बीच में भी लड़की का कई बार यौन शोषण किया। अब भेद खुलने के बाद वह फरार है। CWC चेयरमैन दिलीप रोकड़िया ने थाने में रिपोर्ट देकर कार्रवाई कराने की बात कही है।