DIET में स्कूल हैल्थ एंड वैलनैस स्कीम के तहत लगी वर्कशॉप, चार दिन में 70 टीचर्स ने जाने नए तौर-तरीके
राजेन्द्र ठाकुर/चंबा
चंबा के सरू स्थित जिला शैक्षणिक प्रशिक्षण संस्थान (DIET) में स्कूल हैल्थ एंड वैलनैस स्कीम (School Health and Wellness Scheme) के अंतर्गत कार्यशाला का शुक्रवार को समापन हो गया। इस चार दिवसीय कार्यशाला में 70 अध्यापकों ने भाग लिया। बीते दिन समापन समारोह में कार्यशाला में शामिल हुए सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
शिक्षकों का ज्ञान बढ़ाने के उद्देश्य से समग्र शिक्षा जिला परियोजना अधिकारी राजेश शर्मा की देखरेख में आयोजित इस कार्यशाला में शिक्षा खंड गरौला, सलूनी, बनीखेत और सिहुंता खंड के 70 अध्यापकों ने भाग लिया। शुरुआत हैल्थ एंबैसडर से हुई। इसकी समन्वयक डॉ. कविता बिजलवान ने बताया कि स्कूल हैल्थ वैलनैस कि कार्यशाला में आए इन अध्यापकों को DIET से इस कार्यक्रम के लिए पूरी तरह सक्षम बनाकर विद्यालयों में भेजा जा रहा है। इसके बाद ये स्कूल एंबैसडर अपने-अपने विद्यालयों में बच्चों के साथ सप्ताह के एक दिन हर मंगलवार को एक घंटा बच्चों के स्वास्थ्य एवं स्वच्छता से संबंधित विभिन्न गतिविधियां करवाएंगे। गतिविधियां करवाने का माध्यम सरल और सरस होगा, जिससे बच्चे अधिक सुगमता के साथ एवं व्यावहारिकता से अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग, जागरूक होंगे। भावनात्मक और सामाजिक रूप से सक्षम भी बनेंगे। समाज में आने वाली सभी चुनौतियों का सही ढंग से मुकाबला कर सकेंगे।
खास बात यह है रही कि इस कार्यशाला के शुरू होने से पहले यहां आए टीचर्स का टैस्ट करवाया गया और फिर कार्यशाला के बाद भी टैस्ट करवाया गया, ताकि पता चल सके कि इस कार्यक्रम के बारे में अध्यापक साथी कितना ज्ञान हासिल कर पाए हैं। कार्यशाला के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए।
कार्यशाला की समन्वयक डॉ. कविता बिजलवान ने बताया कि हैल्थ एंबैसडर को हर माह अपनी रिपोर्ट को ऑनलाइन लिंक के माध्यम से जिला स्तर पर और जिले से इस जानकारी को राज्य स्तर पर भेजा जाता है। डॉ. कविता ने कार्यशाला को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले डॉ. करण हितैषी, कल्पना कुमारी, मनजीत सिंह का धन्यवाद किया।