-
विधायक नीरज नैय्यर ने कहा-लोकतांत्रिक और धर्मनिरपेक्ष नीतियों के कारण पार्टी की अलग पहचान
-
ब्लॉक अध्यक्ष करतार सिंह ठाकुर ने किया पार्टी में हर कार्यकर्ता को सम्मान दिए जाने का दावा
राजेन्द्र ठाकुर/चंबा
हिमाचल प्रदेश कॉन्ग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेशभर में चलाए जा रहे ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान ने अब रफ्तार पकड़ ली है। इसी बीच चम्बा ब्लॉक कॉन्ग्रेस कमेटी द्वारा विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों के वार्डों और पोलिंग बूथों में जन-जन तक पहुंच बना रही है। बीते बुधवार और गुरुवार को पार्टी के खास अभियान के तहत ग्राम पंचायत कलोता, कोनी की बेही, कौहा, बरौर, चम्बी में कार्यक्रम आयोजन किए गए।
कॉन्ग्रेस पार्टी की जनकल्याणकारी विचारधारा से जन-जन को अवगत करवाने के मकसद से शुरू किए गए ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान चम्बा विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक नीरज नैय्यर और ब्लॉक कॉन्ग्रेस कमेटी चम्बा के अध्यक्ष करतार सिंह ठाकुर ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान विधायक नीरज नैय्यर ने कहा कि कॉन्ग्रेस पार्टी अपनी लोकतांत्रिक और धर्मनिरपेक्ष नीतियों के कारण विश्वभर में अलग पहचान रखती है। पार्टी ने अपनी स्थापना के दौर से आज तक देश के विकास में अपना श्रेष्ठ योगदान दिया है। उधर, ब्लॉक कॉन्ग्रेस कमेटी चम्बा के अध्यक्ष करतार सिंह ठाकुर ने भी माना कि पार्टी में हर कार्यकर्ता को सम्मान मिलता है। पार्टी में लम्बे समय से निष्ठावान कार्यकर्ताओं को उच्च पद सुशोभित करने का अवसर भी मिलता है। करतार सिंह ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रवादी विचारधारा के कारण ही कॉन्ग्रेस पार्टी हर श्रेणी के लोगों मे आस्था की एक अटूट मिसाल पेश करती है।
इन कार्यक्रमों के दौरान जिला कांग्रेस वरिष्ठ उपाध्यक्ष परमेश पुरी, अनुसूचित जाति अध्यक्ष जितेंद्र सूर्या, महासचिव राम सिंह बिजलवान, ब्लॉक महासचिव भानू जसरोटिया, महासचिव दीपक कुमार, लक्ष्मी देवी, मनोज काशव, अभिषेक कटोच, युवा कॉन्ग्रेस जिला उपाध्यक्ष सुरेश ठाकुर, यूथ कॉन्ग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष अनिल राणा, विशाल बनवाल, खालिद मिर्जा, अल्पसंख्यक कॉन्ग्रेस राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष लियाक़त अली, सेवादल जिला उपाध्यक्ष डिम्पल ठाकुर, सेवादल अध्यक्ष भूपेंद्र राजू, महासचिव मान सिंह, मनोज दिओड़, एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश, राकेश कुमार, लीगल सैल के अध्यक्ष शाकिर अली, रमेश शर्मा, मनोज कुमार और अन्य भी मौजूद रहे।