MBBS स्टूडैंट्स बोली-Deep Neck पहनने को कहता है OT ट्रेनर; कमेटी ने लंबी छुट्टी पर भेजा
-
करनाल के कल्पना चावला मैडिकल कॉलेज में निरीक्षण करने पहुंची 11 सदस्यीय कमेटी में थे 4 MLAs
-
कमेटी के सामने बोली छात्राएं-मुख्यमंत्री को शिकायत भेजने के बावजूद नहीं हुई कोई भी कार्रवाई
करनाल. आजकल देश के हालात कुछ नहीं नजर आ रहे। कभी कोई कोच खेल मंत्री को लपेट लेता है। कभी पहलवान कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पर आरोप बैठते हैं तो अब हरियाणा के करनाल से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है। करनाल स्थित अंतरिक्ष परी कल्पना चावला की यादगार में चल रहे मैडिकल कॉलेज में डॉक्टर बनने की तरफ अग्रसर लड़कियों ने यहां ऑपरेशन थियेटर (OT) ट्रेनर पर आरोप लगाया है कि वह ब्यूटी बोन (Beauty Bone) देखने का शौकीन है। वह कहता है कि गहरे गले (Deep Neck) वाले कपड़े पहना करो। इस आरोप के बाद फिलहाल संबंधित OT ट्रेनर को 3 हफ्ते की छुट्टी पर भेज दिया गया है और आगे की जांच-पड़ताल का क्रम जारी है।
दरअसल, हरियाणा के करनाल में कल्पना चावला मैडिकल कॉलेज में शनिवार को 11 लोगों की एक कमेटी निरीक्षण के लिए पहुंची थी। इस दौरान कमेटी के सामने कॉलेज की छात्राओं ने ऑपरेशन थियेटर ट्रेनर पवन कुमार पर यौन उत्पीड़न के आरोप जड़े हैं। MBBS की छात्राओं के मुताबिक ब्रेन वॉश (Brain Wash) पर उतरा OT ट्रेनर उनसे कहता था, ‘तुम्हारा यहां मेरे अलावा कोई नहीं है। तुम्हारे मां बाप भी नहीं चाहते कि तुम्हारा भला हो। सिर्फ मेरे साथ हर टाइप की बातें शेयर करनी हैं। जो बच्चा सब बच्चों की सभी बातें बताएगा, उसे CR बना दूंगा। साथ ही उसकी PGI चंडीगढ़ में नौकरी लगवा दूंगा’। छात्राओं की मानें तो ट्रेनर उन पर अश्लील टिप्पणी भी करता था। इमोशनल ब्लैकमेल से CR भी नहीं बची है। प्रताड़ना की वजह से उसका स्वास्थ्य भी खराब हो चुका है। आरोप यहां तक भी है कि छात्राओं को उल्टे सीधे मैसेज भी किए जाते थे। यदि कोई रिप्लाई नहीं करता तो उसको अगले दिन टॉर्चर किया जाता था। साथ ही ट्रेनर कहता था कि डीप नैक के कपड़े डालो, ताकि ब्यूटी बोन नजर आए। छात्राओं ने कहा कि इस मामले की शिकायत वह कई बार कर चुकी हैं, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं। हमने CM को अपनी शिकायत भेजी है, लेकिन उस पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।
ये हैै कमेटी का हालिया एक्शन
यह सब सुनने के बाद सीमा त्रिखा के अध्यक्षता वाली असंध के विधायक शमशेर सिंह गोगी समेत चार विधायकों और अन्य की कमेटी ने कड़ा एक्शन लिया है। कमेटी की चेयरपर्सन सीमा त्रिखा ने BSC ओटी टैक्नीशियन की छात्राओं से बात की। वहीं इस मामले को लेकर जब मैडिकल कॉलेज के डायरैक्टर जगदीश दुरेजा से बात करनी चाही तो उन्होंने फोन कॉल अटैंड नहीं की। विधायक शमशेर सिंह गोगी ने बताया कि OT ट्रेनर को 3 हफ्ते की छुट्टी पर भेजने के साथ ही अगली जांच शुरू कर दी गई है। नई बनाई गई कमेटी 11 दिन में अपनी रिपोर्ट सौपेंगी, जिसके आधार पर आगे का फैसला लिया जाएगा।