दो युवकों ने लगाई शगुन की हल्दी; आप ही बताएं, कौन पति-कौन पत्नी
कोलकाता. Gay’s Marriage: सोशल मीडिया पर इन दिनों कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इनमें दो युवक एक-दूसरे के साथ शगुन की हल्दी में पीले हुए दिख रहे हैं तो एक-दूसरे को जयमाला भी पहनाते दिखे। पड़ताल करने पर पाया कि तस्वीरें पश्चिमी बंगाल की राधानी कोलकाता की हैं। गजब की बात है कि इन तस्वीरों को देखकर यह हर कोई समझता है कि ये समलैंगिक विवाह की तस्वीरें होंगी, लेकिन यह तय करने में हर किसी का दिमाग चकरा जाएगा कि इन दोनों में कौन पति है और कौन पत्नी।
तस्वीरों में नजर आ रहे ये युवक कोलकाता का डिजाइनर अभिषेक रे और उसका खास दोस्त चैतन्य शर्मा हैं। दोनों दोस्तों ने बीते दिन महानगर के एक फाइव स्टार होटल में एक खास समारोह में शास्त्रों के अनुसार मंत्रों के पाठ के साथ एक-दूसरे से शादी की है। अभिषेक ने पारंपरिक बंगाली दूल्हे के रूप में धोती और कुर्ता पहना, जबकि चैतन्य ने शेरवानी पहनी थी। इस विवाहोत्सव में सगाई से लेकर, हल्दी, मेहंदी और संगीत तक तमाम रस्में निभाई गई। दोनों के परिवारों ने खुशी-खुशी कपल को आशीर्वाद दिया।
इस गे कपल की हल्दी और शादी समारोह की तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। यहां उल्लेखनीय पहलू यह भी है कि समलैंगिक विवाह आजकल कोई नई बात नहीं है। 30 दिसंबर 2017 को IIT ऋषि ने वियतनाम के विन्ह से शादी करके भारत की पहली गे मैरिज के रूप में इतिहास बनाया था।