Be Aware! गाड़ी में पैट्रोल भरवाते वक्त कोई न करे ऐसी फालतू हरकत; ये Video भी जरूर देखें
Viral News. शायद ही कोई फ्यूल पंप हो, जहां ज्वलनशील पदार्थ का इस्तेमाल न करने और इंधन भरवाते वक्त गाड़ी का इंजन ऑफ करने की चेतावनी नहीं लिखी हो। हालांकि बावजूद इसके कुछ लोग ऐसी संवेदनशील जगहों पर नासमझी कर ही बैठते हैं और उसका नतीजा भी हर कोई जानता है कि अच्छा नहीं होता। हाल में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह एक पैट्रोल पंप पर पंप का कर्मचारी कार में पैट्रोल भर रहा है और उसके पीछे खड़ा गाड़ी का मालिक वहां सिगरेट जलाने की गलती कर बैठता है। फिर जो हुआ, जरूर देखें…
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक घटना रूस के चेल्याबिंस्क शहर की है। वहां पैट्रोल पंप पर एक शख्स गाड़ी में पैट्रोल डलवाने आया था। जब पैट्रोल पंप का कर्मचारी पैट्रोल डालने लगा तो कार का मालिक पीछे खड़ा होकर इंतजार करने लग गया। अचानक न जाने उसे क्या आई कि सिगरेट पीने की तलब जाग उठी। जैसे ही उसने सिगरेट जलाई एकदम ज्वाला भड़क गई। यह घटना पैट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे में कैप्चर हो गई है।
इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि जैसे ही वहां आग की लपटें उठने लगी, वह शख्स जल्दी से पैट्रोल का हैंडल गाड़ी से निकालकर फैंक देता है, लेकिन बावजूद इसके देखते ही देखते पूरी गाड़ी में भी आग लग जाती है। इसके बाद वह दौड़कर आगे की सीट पर बैठा और उसने गाड़ी को वहां से बाहर निकाल दिया। गनीमत इस बात की रही कि कुछ ही देर में आग अपने आप बुझ गई। हालांकि इस दौरान वहां मौजूद एक शख्स ने तब तक आग बुझाने वाली मशीन भी उठा ली थी।