खनन विभाग के सचिव के गुप्त दौरे के बाद रूपनगर क्रैशर्स पर बड़ी कार्रवाई, लगाई गैर जमानती धाराएं; विरोध का Video वायरल
गौरव/रूपनगर
पंजाब के रूपनगर जिले में खनन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। यह कार्रवाई विभाग के सचिव कृष्ण कुमार के गुप्त दौरे के बाद कई क्रशर चालकों और मालिकों के खिलाफ गैर जमानती धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। दूसरी ओर क्रशर मालिक द्वारा इस कार्रवाई के विरोध का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि किस तरह विभाग के अधिकारी सही तरीके से जवाब नहीं दे पाते और फिर सिर पर पैर रखकर मौके से भाग जाते हैं। बहरहाल, इसी विरोध के बीच विभागीय कार्रवाई का दौर जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार 13 अगस्त की सुबह सूबे के खनन विभाग के सचिव कृष्ण कुमार जिले के कानपुर खूही एरिया में जांच के लिए पहुंच गए। कृष्ण कुमार के इस दौरे की किसी को भनक तक नहीं लगी। हालांकि उनके जाने के कुछ देर बाद ही विभाग रूपनगर के एसडीओ मौके पर पहुंचे। फिर एससी द्वारा एक शिकायत दी गई कि जब उनके जांच अधिकारी रूटीन जांच के तहत इस एरिया में माइनिंग की जांच कर रहे थे तो कई क्रैशर मालिकों और चालकों ने ड्यूटी में बाधा डालने की कोशिश की और अधिकारी के साथ बदतमीजी की।
इधर पुलिस को शिकायत मिलने के बाद नूरपुर बेदी पुलिस द्वारा सिद्धिविनायक ट्रैक्टर काहलों स्क्रीनिंग प्लांट ट्रैक्टर सहित कई क्रशर मालिकों और चालकों पर गैर कानूनी माइनिंग और सरकारी अफसर की ड्यूटी में विघ्न डालने के आरोप में केस दर्ज किया है। इस तहरीर में दिखाया गया है कि इन क्रशर मालिकों ने कई फीट तक अपने क्रैशर एरिया में माइनिंग की हुई थी। फिलहाल पुलिस नामजद लोगों की तलाश में रेड कर रही है।
दूसरी ओर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो अधिकारियों के इस दावे के एकदम उलट है। इसमें क्रशर मालिक माइनिंग विभाग के एसडीओ पर गलत तरीके से मामला दर्ज करने का आरोप लगाते दिखाई दे रहे हैं। उनका कहना है कि माइनिंग विभाग सरासर धक्केशाही कर रहा है। साथ ही यहां इस मामले में खास ध्यान देने वाली बात यह भी है कि यह एरिया रूपनगर जिले से संबंध रखते माइनिंग मंत्री हरजोत सिंह बैंस का एरिया पड़ता है और यहां पर आए दिन गैर कानूनी माइनिंग की शिकायतें मिल रही हैं। पुलिस भी आए दिन किसी न किसी चालक मालक पर मामला दर्ज करती रहती है।