Rhea Chacraborty एक बार फिर NCB के राडार पर, आरोप-भाई और साथी कलाकारों से मिला गांजा SSR को दे देती थी Actress
नई दिल्ली. अभिनेत्री और मॉडल रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakroborty) एक बार फिर से मुश्किलों में घिरती नजर आ रही है। मामला एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत का है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) सूत्रों की मानें तो सुशांत सिंह राजपूत (SSR) को नशे की लत लगाई गई है और इसके लिए लिए रिया चक्रवर्ती जिम्मेदार है। वह अपने भाई और दोस्तों से मिलने वाला गांजा सुशांत सिंह को दे देती थी।
बता दें कि 14 जून 2020 को बॉलीवुड अभिनेता (Bollywood Actor) सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने मुंबई स्थित फ्लैट में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली थी। टीवी सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ से शौहरत हासिल करने के बाद फिल्मों में कॅरियर बना चुके सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने जिस तरह से दुनिया को अलविदा कहा था, वह हर किसी के लिए शॉकिंग था। उनकी मौत ही खबर ने आमजन से लेकर बॉलीवुड सैलेब्स तक को हैरान-परेशान कर दिया था। सोशल मीडिया पर भी खूब बवाल मचा था और ज्यादातर फैन्स ने उनकी गर्लफ्रैंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakroborty) को इसका जिम्मेदार ठहराया था। अभिनेत्री का नाम ड्रग्स केस में जमकर उछला था।
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के पिता ने रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakroborty) के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था, जिसके बाद एनसीबी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था और ड्रग्स खरीदने व इस्तेमाल करने का आरोपी बताया था। रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakroborty) के साथ-साथ बॉलीवुड के कई सैलेब्स और टीवी जगत के कई सितारों के नाम भी ड्रग्स केस में आए थे। इसके बाद एनसीबी (NCB) ने सभी को समन जारी कर पूछताछ की थी। वहीं रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakroborty) को ड्रग्स केस में जेल की भी हवा खानी पड़ी थी। अब एक बार फिर से इस मामले में (Rhea Chakroborty) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।
NCB का आरोप है कि एक्ट्रैस ने सुशांत सिंह राजपूत (SSR) के लिए कई बार ड्रग्स खरीदी और उसके लिए भुगतान किया। ड्राफ्ट किए गए चार्जेज में NCB ने रिया (Rhea) और 34 अन्य पर हाई सोसायटी और बॉलीवुड के लोगों को ड्रग्स सप्लाई करने का आरोप लगाया है। NCB के मसौदे में दावा किया गया है कि अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakroborty) को अपने सहकलाकारों, भाई शौविक चक्रवर्ती समेत कई लोगों से गांजा मिलता था, जिसे वह सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को देती थी। मसौदे के मुताबिक 2020 मार्च से लेकर उसी साल दिसंबर के बीच सभी 35 आरोपी आपराधिक साजिश का हिस्सा थे।