Mumbai 1993 Blast Case: मुंबई सीरियल ब्लास्ट के 4 फरार आतंकी ATS के चढ़े हत्थे
अहमदाबाद. आतंकवाद निरोधक दस्ते (Anti Terrorism Squad) की गुजरात टीम को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। टीम ने 1993 के मुंबई सीरियल ब्लास्ट के चार फरार आतंकियों को काबू किया है। अबु बकर, युसुफ भटका, शोएब बाबा और सैयद कुरैशी नामक ये चारों कुख्यात माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी हैं। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की जांच में जयपुर की आतंकी घटना में भी इनकी संलिप्तता पाई गई है।
ध्यान रहे, वर्ष 1993 में मुंबई में सुनियोजित तरीके से अंजाम दिए गए सीरयल बम धमाकों में 257 लोग मारे गए थे, जबकि 713 गंभीर घायल हुए थे। 27 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति भी नष्ट हो गई थी। बताया जा रहा है कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का इशारा मिलने के बाद सबसे पहले लोगों को चुना गया। उन्हें दुबई के रास्ते पाकिस्तान भेजकर प्रशिक्षण दिया गया। तस्करी के जाल का इस्तेमाल कर दाऊद ने अरब सागर के रास्ते विस्फोटकों को मुंबई पहुंचाया था। मुंबई में उन सभी जगहों की पहचान की गई, जहां धमाकों को अंजाम दिया जाना था। इसके बाद महानगर के विभिन्न इलाकों में एक के बाद एक धमाके हुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के पास सुबह करीब डेढ़ बजे पहला और दोपहर 3.40 बजे (सी रॉक होटल) में आखिरी धमाका हुआ।
एस हुसैन जैदी की किताब ‘ब्लैक फ्राइडे’ पर आधारित इस फिल्म का शिवसेना ने कड़ा विरोध किया था। इससे पहले 2007 में पूरे हुए मुकदमे के पहले चरण में टाडा कोर्ट ने इस मामले में याकूब मेमन समेत 100 आरोपियों को दोषी ठहराया था, जबकि 23 लोगों को बरी किया गया था।