PSEB Results: 8वीं में सौ-बटा-सौ लेकर बरनाला का मनप्रीत सिंह प्रांत में अव्वल
बरनाला (हिमांशु दुआ). पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से गुरुवार को आठवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। इसमें बरनाला जिले के गांव गुमटी के मनप्रीत सिंह ने 600 में से 600 अंक हासिल किए हैं। किसान परिवार से संबंध रखने वाले सरकारी स्कूल के स्टूडैंट मनप्रीत के पिता का 2014 में निधन हो चुका है। माता कपड़े सिलाई करके परिवार का पालन-पोषण करती है। परिवार में मनप्रीत का एक बड़ा भाई अर्षदीप सिंह है। अब इस उपलब्धि पर न सिर्फ मनप्रीत की मां किरनजीत कौर, बल्कि पूरे प्रदेश को उस पर गर्व महसूस हो रहा है।
शिक्षा और खेल मंत्री पंजाब गुरमीत सिंह मीत हेयर ने छात्र मनप्रीत सिंह की इस सफलता पर कहा है कि एक छोटे से गांव के मनप्रीत ने आठवीं की कक्षा में 100 फीसदी अंक हासिल करके पंजाब में पहला स्थान लेकर बरनाला जिले के साथ-साथ पूरे पंजाब का नाम रोशन किया है। पंजाब सरकार द्वारा न सिर्फ इसके लिए उसे जल्द ही सम्मानित किया जाएगा, बल्कि उसे पढ़ने के लिए अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी।
मनप्रीत ने बताया कि उसे अपने परिवार के साथ-साथ अपने स्कूल के सभी अध्यापकों का पूरा साथ मिला है। स्कूल इंचार्ज दर्शन सिंह से लेकर हर विषय के अध्यापकों ने पढ़ाई में उसकी हर मदद की है। वहीं जिंदगी के सपने पर बात करते हुए मनप्रीत ने कहा कि वह आईएएस (IAS) बनना चाहता है। उधर, जिला शिक्षा अधिकारी सैकंडरी सरबजीत सिंह तूर ने विद्यार्थी मनप्रीत सिंह, उसके परिजनों और स्कूल अध्यापकों को बधाई दी है।