स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने लगाई वर्कशॉप; अब जिले के लोगों को जागरूक करेंगे कल्चरल ग्रुप

राजेन्द्र ठाकुर/चम्बा
टीबीमुक्त भारत अभियान के 100 दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की तरफ से बीते दिन चम्बा में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें विभाग ने मां सरस्वती म्यूजिकल ग्रुप और आर्यन कला मंच के सांस्कृतिक दलों को टीबी के कारण, लक्षणों, बचाव और सरकार की तरफ से दी जा रही सुविधाओं संबंधी जानकारी दी। अब अगले चार दिन तक ये सांस्कृतिक दल जिले के विभिन्न इलाकों में लोगों को टीबी के प्रति जागरूक करेंगे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार में आयोजित कार्यशाला में इसकी अध्यक्षता कर रहे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विपिन ठाकुर ने लोक सांस्कृतिक दल के सदस्यों को निर्देश देते हुए बताया कि जिले के विभिन्न स्थानों में 60 वर्ष से अधिक की उम्र के लोग, मधुमेह के मरीज, उच्च रक्तचाप वाले मरीज, किसी भी लंबी बीमारी से ग्रसित मरीज, खांसी-जुकाम वाले मरीज, जो लोग पहले कभी टीबी की दवाई खा चुके हैं और उनके संपर्क में आने वाले लोगों की जांच उनके घर द्वार पर मुहैया करवाई जा रही है। इनके एक्स-रे टैस्ट मौके पर ही किए जा रहे हैं I जिले के हर स्वास्थ्य खंड में लोगों को इस संबंधी जागरूक किया जाए।
कार्यक्रम में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जालिम भारद्वाज ने कहा कि लोगों के दिल में टीबी रोगी के प्रति अभी भी भेदभाव है, जो कि गलत हैI टीबी बीमारी के प्रति छुआछूत और भेदभाव को मिटाकर इस रोग का जल्दी से जल्दी इलाज कराना हैI इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर हरित पुरी भी उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि मां सरस्वती म्यूजिकल ग्रुप 10 मार्च को भरमौर और मेहला में, 11 मार्च को चम्बा चौगान नंबर 5 में और नया बस अड्डा परिसर में, 12 मार्च को पुखरी और भांजाराडू बस स्टैंड में लोगों को जागरूक करेगा। इसी तरह आर्यन कला मंच 11 मार्च को डलहौजी और बनीखेत में, 12 मार्च को सिहुंता और चुवाड़ी बस स्टैंड में तो 13 मार्च को भलेई और सलूनी में लोगों को जागरूक करेगा।