जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की राय-30 साल से ऊपर का हर शख्स समय-समय पर स्वास्थ्य जांच जरूर करवाए
![](https://www.shabdachakra.com/wp-content/uploads/2025/02/040225Chamba01-730x470.jpg)
राजेन्द्र ठाकुर/चम्बा
जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने 4 फरवरी 2025 को चंबा में विश्व कैंसर दिवस पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विपिन ठाकुर ने की. इस जागरूकता शिविर में आशा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा डॉक्टर विपिन ठाकुर ने आशा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कैंसर सहित अन्य गैर संचारी रोगों से बचाव के लिए समय-समय पर अपने स्वास्थ्य की जांच करवाना जरूरी है।
उन्होंने कैंसर की विभिन्न स्तरों और उस के कारणों और ट्रीटमेंट प्रोसेस की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस वर्ष की थीम यूनाइटेड बाय यूनिक हे, जिस पर स्वास्थ्य विभाग कार्य कर रहा है लोगों को कैंसर की जागरूकता के लिए प्रेरित किया जा रहा है जिस से इन गैप को कम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कैंसर जैसी बीमारी से बचने के लिए 30 साल से ऊपर के व्यक्ति को समय-समय पर अपनी स्वास्थ्य जांच करवा लेनी चाहिए। हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री निरोग योजना के अंतर्गत विभिन्न गैर संचारी रोगों को स्क्रीन किया जा रहा है, जिनमें कैंसर भी एक प्रमुख बीमारी है इस के तहत 18 साल से ऊपर व्यक्ति को चिन्हित किया जाता है कि इस आयु वर्ग की स्वास्थ्य जांच समय-समय पर होनी चाहिए, जिसके लिए विभाग प्रयासरत है।
उन्होंने कहा कि जांच पर ही किसी भी बीमारी का पता लग पाएगा तभी समय पर इसका उपचार सम्भव है। स्वस्थ जीवन शैली के अभाव से भी रोगियों की संख्या में निरंतर इजाफा हो रहा है। इसके अतिरिक्त अधिक मामले धूम्रपान तम्बाकू के सेवन के भी सामने आ रहे हैं, इसलिए लोगों से आह्वान है कि अपनी आदतों को बदलें और स्वस्थ जीवन जिएं। इस अवसर पर स्वास्थ्य शिक्षक निर्मला आशा कोऑर्डिनेटर अनु कौशल और बीसीसी कोऑर्डिनेटर दीपक जोशी उपस्थित रहे।