शब्द चक्र न्यूज/फिरोजपुर
पंजाब के सरहदी महानगर फिरोजपुर की सड़कों पर बुधवार को पंजाब पुलिस मुर्दाबाद के नारे गूंजे। आज यह दूसरी बार है, जब अपराध पर नकेल कसने में पुलिस का सहयोगी माने जाते मीडिया वर्ग ने पुलिस के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। फिरोजपुर पुलिस की नशातस्करों, लुटेरों और चोरों के साथ मिलीभगत के चलते उन पर कोई कार्रवाई नहीं किए जाने और पीड़ितों की आवाज का काम कर रहे मीडिया वर्ग को निशाना बनाने का आरोप लगाते हुए फिरोजपुर के प्रिंट, डिजिटल और इलैक्ट्रॉनिक मीडिया के हर संस्थान से जुड़े लोगों ने पुलिस के खिलाफ सड़कों पर रोष मार्च निकाला। चौक पर यातायात बाधित कर दिया। बड़ी बात है कि इस प्रदर्शन को समाज के हर वर्ग का साथ देखने को मिल रहा है। सतलुज प्रैस क्लब फिरोजपुर के निमंत्रण पर फिरोजपुर पुलिस प्रशासन के खिलाफ दूसरी रैली में जिलेभर के प्रैस क्लबों के पत्रकार, पुलिस ज्यादती के शिकार लोग, विभिन्न कर्मचारी संगठन, सामाजिक और धार्मिक संगठन और राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए यहां तक कि दुकानदारों ने प्रदर्शनकारी मीडिया पर्सन्स पर फूल बरसाए। देखें पिछले प्रदर्शन का Video
लाइट वाले चौक पर सतलुज प्रैस क्लब के प्रधान गुरनाम सिंह सिद्घू और चेयरमैन विजय शर्मा के नेतृत्व में खुली रैली को संबोधित करते हुए विभिन्न वक्ताओं ने आरोप लगाया कि फिरोजपुर में बढ़ रही लूटपाट, नशाखोरी के खिलाफ पुलिस प्रशासन को कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन को कार्यशैली में सुधार करना चाहिए। असामाजिक तत्वों, नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए, न कि पुलिस की लचर कार्यप्रणाली पर सवाल उठाने वाले पत्रकारों को निशाना बनाया जाना चाहिए, जो पिछले कुछ समय से पुलिस कर रही है।
12 दिसम्बर के प्रदर्शन का नहीं हुआ कोई असर
उल्लेखनीय है कि जिला फिरोजपुर का पत्रकार समुदाय क्षेत्र में आ रही समस्याओं और पत्रकारों की समस्याओं के समाधान में नागरिक व पुलिस प्रशासन द्वारा की जा रही अनावश्यक देरी और आवाज उठाने वाले पत्रकारों व उनके परिवार के सदस्यों को निशाना बनाए जाने से तंग आ चुका है। पुलिस की ज्यादती के खिलाफ जिलेभर के पत्रकारों ने विभिन्न संगठनों के सहयोग से 12 दिसंबर को फिरोजपुर शहर के बाजारों में विरोध प्रदर्शन किया, लेकिन एक माह से अधिक समय बीत जाने के बावजूद पुलिस प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसी के चलते एक बार फिर पत्रकार समुदाय को सड़कों पर उतरना पड़ा है।
समाज का लगभग हर वर्ग हुआ प्रदर्शन में शामिल
वक्ताओं ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी कि पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा और जिले के अलग-अलग शहरों में विरोध प्रदर्शन करने के अलावा एसएसपी फिरोजपुर कार्यालय का भी घेराव किया जाएगा। सड़क यातायात बंद किया जाएगा। उधर, बता देना जरूरी है कि आज के धरने में फिरोजपुर के प्रैस क्लबों के अलावा ममदोट, गुरुहरसहाय, जीरा, तलवंडी भाई, मक्खू, मल्लांवाला, मुदकी आदि शहरों के प्रैस क्लब, एनआरएमयू, को-ऑर्डिनेशन कमैटी पैरामैडिकल एंड हैल्थ वर्कर्स यूनियन, मल्टीपर्पज हैल्थ मेल एंड फीमेल वर्कर्स यूनियन, टीएसयू, एनआईएमए यूनियन, व्यापार मंडल फिरोजपुर छावनी, ब्राह्मण सभा फिरोजपुर छावनी, जल आपूर्ति और स्वच्छता कर्मचारी संघ, सब्जी मंडी फिरोजपुर छावनी, शिरोमणि अकाली दल अमृतसर, एनआरएमयू के प्रतिनिधियों के अलावा फिरोजपुर निवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
देश-दुनिया की और बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें शब्द चक्र न्यूज के साथ…