शब्द चक्र न्यूज/फिरोजपुर
पंजाब के फिरोजपुर से दिल दहला देने वाली एक वारदात सामने आई है। यहां ऑफिस जाने के बाद 3 दिन से घर नहीं लौटे एक ग्राम रोजगार सेवक के घर वाले जब उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे तो उनक होश फाख्ता हो गए। असल में चाहे कितना भी दिलदार आदमी हो, सामने अपने की लाश देखकर एकदम अंदर तक हिल जाता है। इनके साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब पुलिस ने उन्हें ग्राम सेवक की लाश दिखाकर शिनाख्त करने के लिए कहा। उधर, पुलिस के मुताबिक संदिग्ध हालात में नहर के पास मिली इस लाश का देखकर लग रहा है कि कम से कम तीन-चार लोगों ने बुरे तरीके से हत्या की होगी।
मृतक की पहचान बीडीपीओ ऑफिस में ग्राम रोजगार सेवक के तौर पर सेवारत फिरोजपुर सिटी के भगत सिंह नगर निवासी प्रदीप के रूप में हुई है। उसकी मौत की घटना के बारे में चचेरे भाई मनीष कुमार ने बताया कि प्रदीप 10 जनवरी को सुबह 10 बजे के करीब घर से ऑफिस के लिए निकला था। इसके बाद से घर नहीं लौटा तो यहां-वहां सभी परिचिताें से जानकारी जुटाकर घर का हर सदस्य परेशान हो गया। आखिर थक-हारकर उसकी गुमशुगदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने का फैसला लिया।
मनीष ने बताया कि जब वह और अन्य परिजन थाने पहुंचे तो पुलिस वालों ने उन्हें एक लाश की शिनाख्त के लिए कहा। यह सब देखते ही घर वालों के होश उड़ गए, क्योंकि यह लाश प्रदीप की ही थी। उसके सिर और चेहरे पर चोटों के निशान थे। इसके अलावा उसकी मोटरसाइकल, मोबाइल फोन और पर्स भी नहीं मिला।
मनीष के अनुसार पुलिस ने बताया कि प्रदीप की लाश पुलिस को सरहदी गांव अली के से गुजरने वाली कच्ची नहर के बांध से कुछ दूरी पर संदिग्ध हाला में मिली है। इसी के साथ मनीष ने शक जताया कि उसके भाई की हत्या करके लाश को वहां पर फेंका गया है। इतना ही नहीं, यह किसी एक आदमी का काम नहीं है। कम से कम वारदात में तीन-चार लोग शामिल रहे होंगे। दूसरी ओर इस बारे में फिरोजपुर सदर थाना के सब इंस्पैक्टर तरसेम शर्मा ने कहा कि पुलिस फिलहाल लाश का पोस्टमॉर्टम करवाकर आगे की जांच में जुट गई है।
देश-दुनिया की और बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें शब्द चक्र न्यूज के लिंक पर…