CMO Chamba ने खंड चिकित्सा अधिकारियों काे कहा-इलाके में स्वास्थ्य योजनाओं की प्रगति बढ़ाएं
राजेन्द्र ठाकुर/चम्बा
हिमाचल प्रदेश के चम्बा में शुक्रवार 10 जनवरी को मुख्य चिकित्सा अधिकारी के सभागार में खंड चिकित्सा अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विपिन ठाकुर ने कीI उन्होंने खंड चिकित्सा अधिकारियों द्वारा भेजी गई मासिक रिपोर्ट के आंकलन के बाद महत्वाकांक्षी जिले के अंतर्गत चल रही स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं और गतिविधियों की समीक्षा की। साथ ही इसकी प्रोग्रैस बढ़ाने के लिए कहा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने खंड चिकित्सा अधिकारियों को स्वास्थ्य संस्थान मे सफाई व्यवस्था, पेशेंट केयर और जैव-चिकित्सा अपशिष्ट पर बिशेष ध्यान देने को कहा। इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जालम सिंह ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य उद्देश्य (National Health Mission) के तहत जिले में चल रहे कार्यक्रमों की चर्चा की। इनमें प्रजनन एवं मातृ शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम, टीकाकरण कार्यक्रम,राष्ट्रीय बाल स्वास्थ कार्यक्रम, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, एन सी डी कार्यक्रम, टीबी नियंत्रण कार्यक्रम और एचएमआईएस का खंड स्तरीय समीक्षा भी की। हैल्थ एंड वैलनैस सैंटर की गतिविधियों का जायजा लेते हुए उन्होंने सभी कार्यक्रमों और योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और सरकार की हर कल्याणकारी योजना की जानकारी लोगों तक पहुंचाने को कहा, जिससे हर व्यक्ति इन योजनाओं का लाभ ले सके।
उधर, इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. वैभवी, डॉ. सुरेश, किहार खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील कक्कड़, पुखरी खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. नवदीप राठौर, चूड़ी खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. एचपी सिंह, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. मोहन सिंह, डॉ. सुनीता, डॉ. शिवराज, डॉ. विवेक और विभिन्न खंड पर्यवेक्षक भी उपस्थित रहे।