हिम चक्र
Himachal Pradesh में पंचायतों की मर्जिंग के खिलाफ गुस्सा; DC से मिले Khajjiar के लोग-दी ये चेतावनी…
हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार का पंचायतों की मर्जिंग का ऑर्डर चम्बा जिले के लोगों को कतई हजम नहीं हो रहा। इसी नाराजगी की वजह से खज्जियार पंचायत के लोग जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश रेपसवाल के दरबार में पहुंच गए। डीसी से मिले इन प्रतिनिधियों का कहना है कि अगर खज्जियार पंचायत के सैकड़ों लोगों की रजामंदी के बिना धामग्रां को शामिल किया गया तो प्रशासन के खिलाफ सड़कों पर उतरने से गुरेज नहीं किया जाएगा। देखें Video
देश-दुनिया की और बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें शब्द चक्र न्यूज के साथ…