घूमती सूचनाएंबड़ी खबरभरत चक्र
…और जब अचानक आग का गोला बन गई दौड़ रही BMW; देखें Viral हो रहा ये Video
मुंबई में जोगेश्वरी ब्रिज पर एक BMW बीच सड़क आग के गोले में तब्दील हो गई। हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर अभी तक नहीं है। वैसे गाड़ी की खुली खिड़की को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि हादसे के वक्त इस कार में जो भी मौजूद रहा होगा, वह वक्त रहते निकलकर जान बचाने में कामयाब हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। देखें VIDEO…
देश-दुनिया की और बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें शब्द चक्र न्यूज के साथ…