संजीव तेहरिया/कोटकपूरा
फरीदकोट पुलिस की ओर से नशा तस्करों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के तहत एक नशा तस्कर को काबू कर उसके पास से 15 हजार प्रतिबंधित गोलियों बरामद की गई हैं। इनवेस्टिगेशन जसमीत सिंह ने बताया कि एसएसपी डाॅ. प्रज्ञा जैन के नेतृत्व में फरीदकोट पुलिस की ओर से नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पिछले 4 माह में लगातार विशेष नाकाबंदी एवं छापेमारी के माध्यम से 86 मामले दर्ज कर 118 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
एसपी इनवेस्टिगेशन जसमीत सिंह ने बताया कि सीआईए प्रभारी इंस्पैक्टर गुरविंदर सिंह की अगुवाई में एएसआई हाकम सिंह पुलिस टीम सहित गश्त के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग पर थे। जब पुलिस टीम नैशनल हाईवे-54 पर गांव कलेर के बस अड्डे पर पहुंची तो वहां एक युवक एक्टिवा पर बैठा हुआ दिखाई दिया। उस एक्टिवा पर प्लास्टिक का एक कट्टा रखा हुआ था। संदेह के आधार पर उसे काबू करके जब पुलिस ने कट्टे की तलाशी ली तो उसमें से 15 हजार प्रतिबंधित गोलियां बरामद हुई।
आरोपी की पहचान गांव धूड़कोट निवासी तरनजीत सिंह उर्फ तरन के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ कर यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि वह यह गोलियां कहां से लाया था और कहां सप्लाई करने वाला था।