संजीव तेहरिया/कोटकपूरा
दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में तीन दिवसीय डीएवी नेशनल गेम्स में डीएवी पब्लिक स्कूल कोटकपूरा के एथलीट सहजबीर सिंह ने अंडर-19 के 109 किलोग्राम भार वर्ग वेटलिफ्टिंग में रजत पदक जीता। स्कूल डीपी गुरचरण सिंह, मनविंदर सिंह, बिपनप्रीत कौर और तेजवीर सिंह ने सहजबीर सिंह शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उसने अन्य विद्यार्थियों को भी खेलों के लिए ओर प्रोत्साहित किया है।
बता दें कि इन राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में 16 राज्यों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। फाइनल मुकाबले में झारखंड के खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए सहजबीर सिंह ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया। इससे पहले उसने पश्चिम बंगाल, हरियाणा और यूपी, दिल्ली, बिहार आदि राज्यों के खिलाड़ियों को हराया था।
होनहार सहजबीर सिंह की इस उपलब्धि पर स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. राजवीर सिंह कंग ने कहा कि सहजबीर सिंह ने रजत पदक जीतकर स्कूल, माता-पिता और पूरे शहर को गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा कि खेल से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है।