राजेन्द्र ठाकुर/चम्बा
आज राजकीय महाविद्यालय चम्बा के तत्वावधान में तीन दिवसीय हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय पुरुष हॉकी प्रतियोगिता का शुभारम्भ चम्बा चौगान में किया गया। कार्यक्रम के दौरान चम्बा सदर के विधायक श्री नीरज नय्यर जी मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। यह जानकारी देते हुए शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष एवं प्रतियोगिता के आयोजन सचिव सचिन मेहरा ने कहा कि हॉकी प्रतियोगिता के दौरान हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय व सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी से सम्बद्ध विभिन्न महाविद्यालयों की 10 टीमें भाग ले रही हैं।
सर्वप्रथम महाविद्यालय के हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय कुलगीत से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इसके बाद राजकीय महाविद्यालय चम्बा के प्राचार्य डॉ मदन लाल गुलेरिआ द्वारा मुख्यातिथि व विशिष्ट अतिथियों को बैज लगाकर सम्मानित किया गया। इसके बाद प्राचार्य द्वारा मुख्यातिथि, विशिष्ट अतिथि, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक, रेफरी, कोच, ऑफिसियल व अन्य अतिथियों का औपचारिक स्वागत किया गया।
अपने सम्बोधन में मुख्यातिथि ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगितायें विद्यार्थियों के सर्वांगीण एवं समग्र विकास में सहायक सिद्ध होती हैं। उन्होंने कहा कि खेलें शरीर के साथ साथ मानसिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैँ। उन्होंने राजकीय महाविद्यालय चम्बा के प्राचार्य व सभी अध्यापकों को इस तरह के विराट हॉकी प्रतियोगिता के आयोजन हेतु शुभकामनाएं दीं। इसके बाद मुख्यतिथि को आयोजकों द्वारा स्मृतिचिह्न देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद मुख्यातिथि ने प्रतियोगिता के औपचारिक शुभारम्भ की घोषणा की गयी। अंत में प्रोफेसर संघर्ष सैनी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत कर के सभी का आभार व्यक्त किया गया।
इस दौरान प्यार सिंह चाड़क, डॉ. विजय नाग, रघुवीर सिंह, मुकेश बेदी, संजीव सूरी, भूषण शर्मा, राकेश सिंह, खालिद मिर्ज़ा, जीतेन्द्र सूर्या, लियाक़त खान, हसन दीन, जय राज वर्धन, विकास, राजेश, अक्षय, लकी ठाकुर, मान सिंह, जितेंद्र मेहरा, कमल सिंह, विजय कटौच, सूरत चौहान, जसवंत ठाकुर, सेवानिवृत प्राध्यापक, प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षकों में डॉ सुनील सेन, डॉ ओम प्रकाश, सुनील कुमार, चन्दर शेखर, पुलकित, पंकज पूरी, पियूष शर्मा, प्रदीप कालिया, आशीष सेन, पुनीत सेठी, उमेश चौना, महाविद्यालय के अध्यापक, खिलाड़ी व विद्यार्थी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन प्रोफेसर अविनाश और डॉ जयश्री द्वारा किया गया।