Punjabi Singer करण औजला को लंदन में पड़ा जूता; नाराज फैन ने Live Show के दौरान ऐसे फैंका मुंह पर
लंदन : जाने-माने पंजाबी गायक करण औजला (Karan Aujla) काे एक दर्शक ने लाइव शो के दौरान मुंह पर जूता मारा है। इसके बाद न सिर्फ सिंगर औजला भड़क गए, बल्कि वहां मौजूद सिक्योरिटी ने जूता मारने वाले को पकड़ लिया। इसके बाद क्या हुआ, हालांकि इसका पता नहीं चल सका है। उधर, इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, 7 सितंबर को सुबह 8 बजकर 19 मिनट पर पंजाबी गायक करण औजला ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के हैंडलर पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें देखा जा सकता है कि औजला स्टेज पर परफॉर्म कर रहे हैं। इसी बीच दर्शकों में से किसी ने जूता उठाकर फैंक मारा। जूता सीधा जाकर उनके मुंह पर आकर लगा। इसके बाद करण औजला ने अपनी परफॉर्मेंस को रोका और चैलेंज कर डाला।
WTF🤬 Someone Throws Shoe On Karan Aujla#KaranAujla pic.twitter.com/l399fWMtdp
— Karan Aujla (@aslikaranaujla) September 7, 2024
करण औजला ने कहा कि किसने किया है ये?, मैं उसे चैलेंज देता हूं कि वह स्टेज पर आए और मेरे सामने बात करे। आगे कहा, ‘मैं इतना बुरा नहीं गा रहा कि आप जूते फैंककर मारो। मैंने कुछ गलत नहीं बोला है’। इसके बाद शो के दौरान मौजूद सुरक्षा कर्मी हमला करने वाले आदमी को अपने साथ ले गए और करण औजला दोबारा परफॉर्म करना शुरू कर देते हैं।
उधर, उल्लेखनीय पहलू यह भी है कि करन औजला ने हाल ही में बॉलीवुड में बतौर सिंगर अपना डैब्यू किया है। उन्होंने विक्की कौशल, एम्मी विर्क और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म में तौबा-तौबा गाना गया है। इसे लोगों ने खूब पसंद किया है।