कुश्ती से संन्यास ले लेने पर Vinesh Phogat ने तोड़ी चुप्पी; लेकिन हो गईं Troll, जानें क्यों
नई दिल्ली : ओलंपिक में फाइनल की फाइट से ठीक पहले अयोग्य घोषित हो जाने से पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) थोड़ी मायूस जरूर हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि उनके हौसले भी टूट गए। एक खिलाड़ी का जज्बा कभी कम नहीं हो सकता। गलत हैं, वो लोग, जो मान चुके हैं कि विनेश खेलना छोड़ देंगी। विनेश के एक संवाद में हौसले की कुछ ऐसी ही कहानी साफ झलक रही है। विनेश ने साफ कर दिया है कि अगले कम से कम 8 साल तो और वह अपने दांव-पेच दिखाकर कुश्तीप्रेमियों के दिलों को धड़काती रहेंगी। इसी के साथ विनेश विवादों में भी आ गई। कैसे हुआ ये सब? क्या है पूरी सच्चाई? आइए जानें…
बता दें कि पैरिस में ओलंपिक इवैंट के दौरान 7 अगस्त को भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित कर दिया गया था। यह सब उस वक्त हुआ था, जबकि विनेश 50 किलोग्राम भार वर्ग के फ्री-स्टाइल में फाइनल यानि गोल्ड मैडल की फाइट के लिए तैयार थी। सुबह जब वजन किया गया तो 100 ग्राम वजन ज्यादा मिलने की वजह से उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया। इसके बाद से ही कथित तौर पर विनेश के कुश्ती से संन्यास ले लेने की बातें सामने आ रही थी। अब जबकि शनिवार को विनेश पैरिस से अपने घर वापस लौट आई हैं और प्रियजनों ने उनके स्वागत-सत्कार में कोई कसर नहीं छोड़ी तो इसी बीच एक बड़ा खुलासा विनेश के भविष्य को लेकर हुआ है। गजब की बात तो यह भी है कि यह रहस्योद्घाटन किसी और ने नहीं, बल्कि खुद विनेश फोगाट ने ही किया है।
यह भी पढ़ें : Olympics में दो मैडल जीतकर लौटी मनु भाकर को एक बार फिर जाना होगा पैरिस, आखिर क्या है वजह?
दरअसल, शुक्रवार 16 अगस्त को शाम 8 बजे अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक चिट्ठी सांझा की है। इसमें विनेश ने कुश्ती से संन्यास ले लेने के अपने फैसले को लेकर पहली बार कोई संवाद किया है। इस पत्र में विनेश ने लिखा है कि वह खुद को 2032 तक खेलते देखना चाहती हैं, यानि मतलब साफ है कि विनेश अभी अखाड़े से बाहर नहीं होने वाली। अभी तो शेरनी का जलवा देखना बाकी है। यह अलग बात है कि विनेश के इस संवाद के बाद एक नया विवाद भी खड़ा हो चुका है।
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) August 16, 2024
बहन और जीजा ने की निंदा
असल में वतन वापसी से पहले विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया पर तीन पन्नों में अपनी जिंदगी के अनुभव शेयर किए हैं। उन्होंने इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए अपने माता-पिता के अलावा कोच का आभार प्रकट किया है, लेकिन बचपन के ट्रेनर अपने ताऊ महावीर फोगाट का इन तीन पन्नों में कहीं जिक्र नहीं किया। इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स विनेश को ट्रोल कर रहे हैं।
कर्मों का फल सीधा सा है
‘छल का फल छल ‘
आज नहीं तो कल— geeta phogat (@geeta_phogat) August 16, 2024
विनेश की पूर्व ओलंपियन चचेरी बहन गीता फोगाट ने बिना नाम लिए लिखा है, ‘कर्मों का फल सीधा सा है, छल का फल छल, आज नहीं तो कल’। इतना ही नहीं गीता के पति पवन सरोहा ने कमैंट किया है, ‘विनेश आपने बहुत ही बढ़िया लिखा है, लेकिन शायद आज आप अपने ताऊ जी महावीर फोगाट को भूल गए हैं, जिन्होनें आपकी कुश्ती जीवन को शुरू किया था भगवान आपको शुद्ध बुद्धि दे’।