नई दिल्ली : Olympics में दो-दो ब्रॉन्ज मैडल देश की झोली में डालने वाली हरियाणा की प्रोफैशनल शूटर मनु भाकर बुधवार को पैरिस से लौट आई हैं। राजधानी दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर पहुंचते ही मनु का फूलों से जोरदार स्वागत किया गया। बता दें कि मनु की फ्लाइट के लैंड करने से पहले ही सैकड़ों की भीड़ हाथों में मनु और उनके परिवार के लोगों की फोटो वाली तख्तियां लेकर उनके स्वागत के लिए उत्सुक थी। जैसे ही मनु एयरपोर्ट से बाहर निकली, लोगों ने उन्हें कंधे पर उठा लिया था।
ध्यान रहे, बीते दिनों मनु भाकर ने पैरिस में चल रहे Olympics 2024 में ब्रॉन्ज मैडल जीतकर न सिर्फ इस इवैंट की पहली खुशी देश के नाम की, बल्कि शूटिंग में मैडल को लेकर भारत को खल रही 12 साल की कमी को भी पूरा किया है। पहले मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवैंट में ब्रॉन्ज मैडल जीता तो फिर सरबजोत सिंह के साथ 10 मीटर मिक्स्ड टीम एयर पिस्टल इवैंट में भी ब्रॉन्ज मैडल अपने नाम करके इतिहास रच दिया। ओलंपिक जैसे एक ही इवैंट में दो-दो मैडल जीतने वाली मनु भारत की पहली महिला शूटर बन गईं।
बुधवार को पैरिस से आई मनु भाकर जब दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंची तो यहां सैकड़ों लोग उनके स्वागत में पलकें बिछाए खड़े थे। फूलमालाओं और जयकारों के साथ भीड़ ने मनु का ग्रांड वैल्कम किया। इतना ही नहीं उन्हें रिसीव करने पहुंचे उनके पिता और कोच जसपाल राणा के स्वागत में भी फैन्स ने कोई कसर नहीं छोड़ी। समाचार एजैंसी एएनआई ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के ऑफिशियल हैंडल से मनु के स्वागत का वीडियो जारी किया है।
#WATCH दिल्ली: भारतीय निशानेबाज मनु भाकर का दिल्ली एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया।
मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल और 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीते हैं। #ParisOlympics2024 pic.twitter.com/wMQhkoZhV7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 7, 2024
क्लोजिंग सैरेमनी में होंगी ध्वजवाहक
उधर, अब बात भी विशेष तौर पर उल्लेखनीय है कि दो-दो मैडल गले में लटकाकर भारत लौटी मनु को एक बार फिर से पैरिस की यात्रा करनी पड़ेगी। असल में मनु को ओलंपिक के समापन समारोह में भारत की नुमाइंदगी करने की बड़ी जिम्मेदारी मिली है। इसकी घोषणा भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की तरफ से की गई है। संघ की अध्यक्ष डॉ. पीटी उषा और मुख्य दल प्रतिनिधि गगन नारंग ने बताया कि शूटर मनु भाकर ओलंपिक क्लोजिंग सैरेमनी में भारत की ध्वजवाहक होंगी।