King Cobra को थाली में बिठाकर पूजा कर रहे थे पंडित जी; अचानक फुफकारा सांप, फिर क्या हुआ-Video में देखें
हाल ही में एक अजीब-ओ-गरीब वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरानी से भर जाएगा। वीडियो में एक पंडित घर में पूजा करते नजर आ रहा है। हो सकता है कि कुछ लोग ये भी कहें कि इसमें क्या खास है? बड़ी बात है कि जिस सांप की पूजा की जा रही थी, वह सामने वाले पर हमलावर हो गया। इस घटना के वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स कमैंट कर रहे हैं कि इन्हें कोई 21 तोपों की सलामी दो भाई।
इस बात में कोई दो राय नहीं कि पर हर दिन कुछ न कुछ अटपटापन सामने आता हर रहता है। कुछ लोग वायरल होने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं। इनमें से बहुत सी घटनाएं ऐसी होती हैं कि उन्हें देखकर लोगों के होश उड़ जाते हैं। हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक जोड़ा बैठकर पूजा कर रहा है। पूजा के दौरान सांप शख्स पर हमला कर देता है, लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि इसके बाद भी यह जोड़ा पूजा-पाठ करता ही रहता है।
View this post on Instagram
आ रही इतनी दिलचस्प टिप्पणियां
इस अद्भुत वीडियो को इंस्टाग्राम पर omkar_sanatanii नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है। यूजर ने एक लंबे कैप्शन में बताया है कि नाग देवता और महादेव की पूजा का विशेष महत्व है, क्योंकि पौराणिक कथाओं में इनका अच्छा संबंध है। अब इस वीडियो पोस्ट पर लोग तरह-तरह की बातें कह रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, ‘ऐसी पूजा करने वालों को 21 तोपों की सलामी दी जानी चाहिए’। एक अन्य यूजर का कहना है कि अब दुर्गा पूजा में शेर लेकर आओ( एक अन्य यूजर ने कमैंट किया है कि अगर एक बार काट लिया तो अगली पूजा आपके लिए होगी। एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘ये देखकर बाकी पंडित भी सोच रहे होंगे कि मुकाबला बहुत कड़ा हो गया है’।