गजब! अलमारी से कहीं महंगा तो इसके अंदर रखा एक नींबू बिक गया; ऐसा क्या खास है बिना रस के इस नींबू में
हम अक्सर पतले व्यक्ति को या तो चूसा हुआ आम या बिना रस वाला नींबू कहते हैं। इसके अर्थ पर गौर करें तो सभी जानते हैं कि यह निरर्थक बातों के कारण होता है। हाल ही में इससे बिल्कुल उलट एक कहानी सामने आई है. ब्रिटेन में एक नीलामी में बिना रस वाले नींबू की कीमत हमारी कल्पना से भी ज्यादा है। अब सवाल ये उठता है कि अगर इस नींबू में रस नहीं है तो इसकी कीमत इतनी ज्यादा क्यों रखी गई? इस प्रश्न का उत्तर जानने के लिए शब्द चक्र के इस समाचार लेख को अंत तक पढ़ें…
अक्सर देखा जाता है कि जो चीजें बिल्कुल बेकार लगती हैं वह नीलामी में कीमती हो जाती हैं। ये चीजें देखने में भले ही आम या कबाड़ लगती हों लेकिन इनकी कीमत आपको हैरान कर देगी। ऐसा ही एक मामला इंग्लैंड से सामने आया है, जहां पुरानी अलमारियां बेची जा रही थीं। दिलचस्प बात यह है कि अलमारी के अंदर रखा एक नींबू अलमारी से भी ज्यादा कीमत में बिका।
कई बार नीलामी में कुछ चीजें लाखों रुपये में बिक जाती हैं, जिनसे कोई उम्मीद नहीं होती. ऐसा ही एक नींबू फिलहाल 1.5 लाख रुपये में बिका है. आप सोच रहे होंगे कि नींबू जरूर कुछ खास रहा होगा जो इसकी कीमत इतनी ज्यादा है. आपको जानकर हैरानी होगी कि ऐसा कुछ भी नहीं था. ये तो आम नींबू था, लेकिन नीलामी में इसकी कीमत 1.5 लाख रुपये थी.
पुरानी अलमारी बिकाऊ थी, नीबू बिका
इंग्लैंड में हुई यह नीलामी चर्चा में है. आपको जानकर हैरानी होगी कि यहां 285 साल से रखा एक पुराना और सूखा नींबू 1 लाख रुपये से ज्यादा में नीलाम हुआ। नींबू लगभग 2 इंच लंबा है और घर की सफाई के दौरान यहां अलमारी में मिला था। ब्रेटेल्स में हुई इस नीलामी के दौरान बताया गया कि एक शख्स को यह उसके चाचा की 19वीं सदी की छोटी सी अलमारी में रखा हुआ मिला। जब नीलामीकर्ता अलमारी की तस्वीरें ले रहा था तो उसकी नजर 285 साल पुराने इस नींबू पर पड़ी। नींबू काला पड़ गया था.
अलमारी से अधिक कीमत
नींबू पर एक खास संदेश भी लिखा है- ‘मिस्टर पी. लू फ्रैंचिनी द्वारा मिस ई. बैक्सटर को 4 नवंबर, 1739 को दिया गया’। ऐसा माना जाता है कि यह नींबू एक रोमांटिक उपहार के रूप में भारत से इंग्लैंड लाया गया होगा। जब नींबू को नीलामी के लिए रखा गया तो अनुमान लगाया गया कि इसकी कीमत 4200 रुपये से लेकर 6000 रुपये तक हो सकती है. हालांकि, जब नीलामी शुरू हुई तो नींबू 1.47 लाख रुपये में बिका, जबकि अलमारी सिर्फ 3360 रुपये में बिकी.